दिल्ली

delhi

निर्मला सीतारमण ने AAP पर साधा निशाना, कहा- केजरीवाल ने जनता के पैसों से बनवाया शीशमहल

By

Published : Jun 14, 2023, 10:56 PM IST

दिल्ली में बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सर्व समाज सम्मेलन में शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने कोरोना के दौरान प्रधानमंत्री के उठाये गए क़दमों की तारीफ़ की. इसी के साथ उन्होंने केजरीवाल के मोहल्ला क्लिनिक को पूरी तरह से फेल बताया और उनपर जमकर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat

निर्मला सीतारमण ने केरजरीवाल पर साधा निशाना

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गांधी नगर विधानसभा में आयोजित सर्व समाज सम्मेलन में शामिल हुई. इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद गौतम गंभीर पर विधायक अनिल वाजपेयी, ओम प्रकाश शर्मा, जिला अध्यक्ष लता गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

निर्मला सीतारमण ने की प्रधानमंत्री की तारीफ़:इस दौरान निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि कोविड के कारण पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई, लेकिन सबसे तेजी से अर्थव्यवस्था बढ़ने वाला देश भारत बना. आने वाले समय में भी हम सबसे तेजी से आगे बढ़ेंगे, इसका हमें पूर्ण विश्वास है. उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के बाद गरीब कल्याण के बारे में सोचा और उनके उठाए गए एक-एक कदम को उन्होंने स्वयं ही मोनिटर किया.

वित्त मंत्रीने करजरीवाल पर लगाए कई आरोप:निर्मला सीतारमण ने कहा कि आज मोहल्ला क्लीनिक सिर्फ सुनने का एक शब्द बन गया है, क्योंकि यह कोरोना के दौरान बंद पड़ा था. केजरीवाल ने 1000 मोहल्ला क्लीनिक बनाने का वायदा कर सिर्फ 520 मोहल्ला क्लीनिक ही बना पाए. सात साल बीतने के बावजूद भी आज 326 ऐसे मोहल्ला क्लीनिक हैं, जो सिर्फ टेंपरेरी केबिन के साथ चल रहें हैं. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री को पूरे देश में राजनीतिक पर्यटन करना है. इसलिए वे पंजाब के मुख्यमंत्री को साथ लेकर चल रहे हैं, ताकि उनका एयरक्राफ्ट लेकर वह घूम सके. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 9 सालों के कार्यकाल में कोई भी पैसे और भ्रष्टाचार का मामला नहीं आया, लेकिन केजरीवाल सरकार ने जनता के पैसों से शीशमहल बनाया.

इसे भी पढ़ें:चीन को लेकर निर्मला सीतारमण बोलीं- राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए

दिल्ली में बनेंगी भाजपा की सरकार:वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कोरोना के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के लिए वैक्सीन बनवाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन दिल्ली का राजा अपने शीशमहल पर 52 करोड़ रुपये खर्च कर रहा था. दिल्लीवासियों ने पिछले आठ सालों में अरविंद केजरीवाल की अराजकता को देखा है और अब वह इसे नहीं सहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि हम 2024 के लोकसभा चुनाव में सातों सीटें जीतेंगे और 2025 के विधानसभा में भाजपा की सरकार दिल्ली में बनेंगी. इसका हमें संकल्प लेते हुए अभी से तैयारियों में लग जाना है.

इसे भी पढ़ें:FM Nirmala Sitharaman ने उभरते बाजारों की जलवायु सुरक्षा और विकास के बीच की दुविधा पर दिया जोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details