दिल्ली

delhi

Greater Noida Encounter: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक आरोपी के पैर में लगी गोली

By

Published : Mar 1, 2023, 7:41 AM IST

मंगलवार देर रात ग्रेटर नोएडा में पुलिस और शातिर वाहन चोरों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. इनके पास से चोरी की कार, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं.

Greater Noida Encounter
Greater Noida Encounter

ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़.

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के बादलपुर पुलिस की चेकिंग के दौरान दो चोरों से अंबेडकर पार्क रोड पर मुठभेड़ हो गई है, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. वहीं दूसरे बदमाश को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट के साथ एक इको स्पोर्ट्स कार को बरामद किया है. वहीं इनके पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है, इसके साथ ही इनके आपराधिक इतिहास भी खंगाले जा रहे हैं.

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा राजीव दीक्षित ने बताया कि मंगलवार की शाम बादलपुर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को इको स्पोर्ट्स कार में दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने जैसे ही बदमाशों को रोका उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं दूसरे बदमाश को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की पहचान इंतजार और नसीम के रूप में हुई है. इंतजार बागपत का रहने वाला है, जबकि नसीम मेरठ का निवासी है. दोनों बदमाशों के पास से दिल्ली से चोरी की गई इको स्पोर्ट्स कार पुलिस ने बरामद की है.

चोरों का लंबा आपराधिक इतिहास:एडीसीपी ने बताया कि दोनों शातिर किस्म के चोर हैं जो ट्रक इकोस्पोर्ट्स व अन्य गाड़ियों की चोरी करते हैं. बीते दिनों बादलपुर थाना क्षेत्र से एक कैंटर चोरी हुआ था, जो इन दोनों चोरों द्वारा चोरी किया गया था. वहीं जिस इको स्पोर्ट गाड़ी में पुलिस ने इनको मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. यह भी दिल्ली से चोरी की बताई जा रही है. इन दोनों शातिर चोरों में इंतजार पर जिला बागपत, गौतम बुद्ध नगर, मुरादनगर सहित अन्य कई जनपदों में एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह कोतवाली बागपत से गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था, जबकि दूसरा बदमाश नसीम पर मेरठ, मुरादनगर में 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं, पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.

चोरी की घटना की फिराक में थे दोनों शातिर बदमाश:बादलपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों चोर बादलपुर क्षेत्र में किसी चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. इससे पहले भी बादलपुर से एक कैंटर चोरी हुई थी जो इन दोनों ने चोरी की थी. यह चोरी के वाहनों को अन्य जनपदों में जाकर बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे.

ये भी पढ़ें: Criminals fearless in Delhi: बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर युवक को मारी थी गोली, CCTV फुटेज आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details