दिल्ली

delhi

क्रॉस रिवर मॉल के स्पा सेंटर में चलाया जा रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 1, 2023, 10:43 PM IST

Delhi police busted sex racket: दिल्ली पुलिस ने क्रॉस रिवर मॉल स्पा सेंटर में चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है.

delhi police busted sex racket in Spa Center
delhi police busted sex racket in Spa Center

पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़

नई दिल्ली:शाहदरा जिला के आनंद विहार इलाके स्थित क्रॉस रिवर मॉल के स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का आनंद विहार थाने की टीम ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने स्पा सेंटर में छापा मारकर स्पा सेंटर के मैंनेजर और एक युवती को गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी पुलिस क्रॉस रिवर मॉल के स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर चुकी है.

डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मैनेजर की पहचान नंद नगरी निवासी अरुण कुमार के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि क्रॉस रिवर मॉल के फर्स्ट फ्लोर पर बने एजेडए स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है. इसके बाद आनंद विहार थाने के एसएचओ हरकेश गाबा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल एक पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर स्पा सेंटर पहुंचा जहां मैमेजर ने मसाज के लिए 1000 की डिमांड की गई. इसके बाद उसे युवती दिखाई गई.

स्पा में सेक्स रैकेट की पुष्टि होते ही ग्राहक के तौर पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने बाहर इंतजार कर रहे पुलिस टीम को मिस कॉल दिया, जिस पर पुलिस टीम ने छापा मारकर स्पा सेंटर के मैनेजर और युवती को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि कुछ ही समय से स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चला रहे थे. बता दें कि दिल्ली के स्पा सेंटर में धड़ल्ले से सेक्स रैकेट चलाया जा जाता है, जिसका पुलिस द्वारा छापेमारी कर आए दिन खुलासा किया जाता है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: मेरे प्राइवेट पार्ट को छुआ, अवैध संबंध बनाने का बनाया दबाव, महिला का पुलिसकर्मियों पर आरोप

यह भी पढ़ें-Noida Crime: नोएडा में नकली सामान बेचने के मामले में 2 दुकानदारों पर केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details