दिल्ली

delhi

ग्रेटर नोएडाः कैब लुटेरों से बिसरख पुलिस की मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली

By

Published : Jan 21, 2023, 5:00 PM IST

Etv Bharat

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस और कैब लुटेरे के बीच मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया. बदमाश के पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 20 जनवरी की रात कैब चालक ने पुलिस से कैब के लूटे जाने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ शुरू की.

पुलिस और कैब लुटेरे के बीच मुठभेड़ में बदमाश घायल

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः बिसरख थाना पुलिस और कैब लूट कर फरार हुए बदमाश के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. घायल अवस्था में उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटी हुई कैब को भी बरामद कर लिया गया है.

दरसअल, 20 जनवरी को तीन बदमाशों ने बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी मॉल के पास से एक कैब को लूट लिया. इसके बाद पुलिस ने इन बदमाशों की तलाश में जुट गई. थाना बिसरख पुलिस ने कैब लूट के गैंग का पर्दाफाश करते हुए शातिर लुटेरे सचिन और उदय को थाना क्षेत्र के रोजा जलालपुर के पास से गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से लूटी गई ओला कैब भी बरामद कर ली गई, जबकि इनका एक साथी मौके से फरार हो गया. इसकी तलाश में मिलक लच्छी में काम्बिंग के दौरान लूट की घटना में शामिल फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ निवासी शुभम उर्फ शिवम उर्फ काले से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमे बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस द्वारा की गई जबाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. घायल बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा, 2 खोखा कारतूस और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुए है. पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया.

एडिशनल डीसीपी विशाल पाण्डेय ने बताया कि 20 जनवरी को पीड़ित कैब चालक ने बिसरख पुलिस से शिकायत की कि उसकी टैक्सी कैब हुंडई एसेंट को अज्ञात बदमाशों ने गौर सिटी मॉल के पास से रात 1 बजे लूट लिया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए अज्ञात बदमाशों को गिरफ्तार किया और कार को बरामद किया गया. बदमाशों के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर और एक कार लूट की बरामद की गयी. गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त शुभम उर्फ काले फरार हो गया था, जिसकी काम्बिंग लगातार थाना बिसरख पुलिस द्वारा की जा रही थी.

ये भी पढ़ेंः vacant in subordinate judiciary in 6 states : छह राज्यों की अधीनस्थ न्यायपालिका में न्यायिक अफसरों के 26 प्रतिशत पद खाली

शुक्रवार देर रात काम्बिंग के दौरान शुभम उर्फ काले को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया है. गैंग का सरगना शुभम उर्फ काले है, जिसके विरूद्ध एक दर्जन से अधिक मुकदमे जनपद फरूर्खाबाद मे दर्ज हैं. वहीं शुभम थाना कमालगंज जनपद फरूर्खाबाद का गैंगस्टर अपराधी भी है. इन लोगों के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

ये भी पढे़ंः LG और CM की मुलाकात फिलहाल ना, आज 1 बजे मिलना चाहते थे केजरीवाल

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details