दिल्ली

delhi

छात्रों के दो गुटों के बीच लड़ाई में बीच-बचाव करना ऑटो चालक को पड़ा भारी, चाकू गोदकर की हत्या

By

Published : Mar 22, 2023, 11:10 PM IST

छात्रों के दो समूहों के बीच हो रही लड़ाई में बीच-बचाव करने के कारण एक ऑटो चालक की जान चली गई. दरअसल, 25 वर्षीय भानु सिंह और कुछ ऑटो चालक ने छात्रों की लड़ाई में बीच-बचाव किया था. इसके कुछ दिन बाद छात्रों के कुछ समूह ने भानु को अकेला पाकर उसपर हमला कर दिया. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई. तीन छात्रों को हिरासत में लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

छात्रों ने चाकू गोदकर ऑटो चालक की हत्या की

नई दिल्लीःस्कूल की छुट्टी के बाद सड़क पर लड़ रहे छात्रों के दो गुटों के बीच बीच-बचाव करना एक ऑटो चालक को महंगा पड़ गया. छात्रों के एक गुट ने ऑटो चालक पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक को अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पूर्वी दिल्ली दिल्ली की गाजीपुर थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्या में शामिल तीन नाबालिग लड़कों को हिरासत में ले लिया है और उसके साथियों की तलाश की जा रही है.

मृतक की पहचान 25 वर्षीय भानु सिंह के तौर पर हुई है. भानु अपने परिवार के साथ राजवीर कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था. भानु की 5 साल पहले शादी हुई थी. 14 अप्रैल को उसकी शादी की पांचवी वर्षगांठ थी. उसके परिवार में पत्नी, बेटा के साथ बड़ा भाई और माता-पिता भी है. मृतक भानु सिंह के पिता लोकमान ने बताया कि भानु ऑटो चलाता था. मंगलवार दोपहर भानु गाजीपुर इलाके के हिंडन कैनाल रोड के ऑटो स्टैंड पर ऑटो लेकर खड़ा था. इसी दौरान स्कूल की छुट्टी के बाद वहां से गुजर रहे छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हो गया. वहां मौजूद भानु और बाकी ऑटो चालकों ने झगड़े में बीच बचाव कर दोनों गुटों को अलग कर दिया और दोनों चले गए.

लोकमान का आरोप है कि मंगलवार शाम जब ऑटो स्टैंड पर भानु अकेला था, तभी छात्रों का एक गुट वहां पहुंचा और भानु पर एक के बाद एक चाकू से 6 वार कर दिया. आनन-फानन में उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया लेकिन इलाज के दौरान भानु की मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः Exclusive Interview With Kailash Gahlot : बजट पेश करना था एक चुनौती, तैयारी के लिए मिला कम समय

इस मामले में पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि भानु सिंह के दोस्त की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हत्या में शामिल 3 छात्रों को हिरासत में ले लिया गया है. सभी छात्र नाबालिग हैं. इस हत्याकांड में कुछ और छात्र भी शामिल हैं, जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः India vs Australia 3rd ODI : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

ABOUT THE AUTHOR

...view details