दिल्ली

delhi

गाजियाबाद में लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश, मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 18, 2023, 3:14 PM IST

Attempt to convert people's religion in Ghaziabad: गाजियाबाद के एक गांव के लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश कराने का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गांव के ही एक निवासी ने दूसरे समुदाय के लोगों को बुलाया और एक सभा कर लोगों को धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित किया .

conversion
conversion

पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट.

नई दिल्ली:गाजियाबाद के एक गांव के लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने दूसरे समुदाय के लोगों को बुलाया और एक सभा कर लोगों को धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित किया.

मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया. बताया जा रहा है कि करहेड़ा गांव में सभा हुई, जहां पर लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश की गई. एसीपी भास्कर वर्मा के मुताबिक, बीते रविवार को करहैड़ा गांव निवासी सुभाषचन्द ने सूचना दीकि उनके गांव के रहने वाले दिनेश ने एक समुदाय के कुछ व्यक्तियों को बुलाकर सभा की. इसमें स्थानीय लोगों को पैसों का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन की बात कही गई. सुभाष चंद की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना से सम्बन्धित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाही की जा रही है.

इस घटना के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. आखिरकार धर्म परिवर्तन की कोशिश कौन कर रहा है. मामले का मास्टरमाइंड कौन है? बता दें, इससे कुछ समय पहले गाजियाबाद के खोड़ा में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था जहां पर अलग-अलग तरह से प्रेरित करके धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश की गई थी. अब ये ताजा मामला आने के बाद मास्टरमाइंड को पकड़ना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है.

ये भी पढ़ें :Ghaziabad conversion case: गाजियाबाद का फैक्टरी मालिक महिला कर्मचारी की बेटी पर बना रहा था धर्म परिवर्तन का दबाव, FIR दर्ज

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में गरीबों को पैसे का लालच देकर कराते थे धर्म परिवर्तन, विदेशी फंडिंग के मिले सबूत

ABOUT THE AUTHOR

...view details