दिल्ली

delhi

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस का पूर्व जवान अपहरण कर रुपए वसूलने के आरोप में 3 दोस्तों के साथ गिरफ्तार

By

Published : Aug 15, 2023, 7:18 PM IST

Updated : Aug 15, 2023, 9:00 PM IST

दिल्ली पुलिस ने अपहरण करने और रुपए वसूलने के आरोप में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनमें से जो गैंग का लीडर है, वो पूर्व में दिल्ली पुलिस का जवान रह चुका है.

20 लाख दो वरना फर्जी केस में जेल भेज दूंगा
20 लाख दो वरना फर्जी केस में जेल भेज दूंगा

नई दिल्ली: खुद को दिल्ली पुलिसकर्मी बताकर दो युवकों से मारपीट कर 4 लाख रुपए की वसूली करने वाले चार लोगों को द्वारका जिले की ज्वाइंट टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से वसूले गए 4 लाख रुपए कैश और वारदात में इस्तेमाल कार भी बरामद कर लिया है. बदमाशों की पहचान समसपुर खालसा गांव निवासी विक्रम, बहादुरगढ़ हरियाणा निवासी राकेश कुमार, सुरेंद्र और रोहतक निवासी प्रदीप कुमार नंदलाल के रूप में हुई है.

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि 9 अगस्त को शिकायतकर्ता ने बाबा हरिदास नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि वह एक अगस्त को अपने साथी के साथ नजफगढ़ गया था. वहां एक व्यक्ति ने दोनों को पहले थप्पड़ मारा फिर बाइक और बटुआ लूट लिया. लूट करने वाले आरोपी ने खुद को दिल्ली पुलिस का जवान बताया था. साथ वह पीड़ित को जेल भेजने की धमकी देने लगा.

20 लाख दो वरना फर्जी केस में जेल भेज दूंगा: उसके कुछ देर बाद कार से 3 से 4 लोग आए. इसमें एक थप्पड़ मारने वाला भी था. फिर जबरदस्ती दोनों को कार में बैठा लिया और 10-10 लाख रुपए रंदगारी मांगने लगा. आरोपियों ने कहा कि रुपए नहीं दिए तो वह उन्हें फर्जी केस में जेल भेज देगा. फिर उनसे 4 लाख रुपए वसूल लिया. उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. 9 अगस्त को ही चारों बदमाशों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से वसूले गए रुपए और होंडा सिटी कार भी बरामद हुई है. जांच में पता चला कि विक्रम ही इस वारदात का मास्टर माइंड है. उसे दिल्ली पुलिस से पहले ही निकाला जा चुका है.

  1. ये भी पढ़ें:Delhi Crime: अशोक विहार में दो करोड़ की डकैती मामले में क्राइम ब्रांच ने चार को दबोचा, हथियार बरामद
  2. ये भी पढ़ें:Crime in Delhi: झपटमारों ने छीना दिल्लीवासियों का चैन, विरोध करने पर रहता है जान का खतरा
Last Updated : Aug 15, 2023, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details