दिल्ली

delhi

Vikaspuri: स्नैचिंग और पॉकेटमारी के मामलों के 2 नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

By

Published : Jun 5, 2021, 6:22 PM IST

दिल्ली में आउटर रिंग रोड पर पेट्रोलिंग (patrolling) कर रही विकासपुरी (Vikaspuri) पुलिस ने झपटमारी (snatching) और पॉकेटमारी ( pickpocketing) के मामलों में शामिल दो नाबालिगों को पकड़ा है.

Delhi Police detained two minors involved in snatching and pickpocketing
आरोपी हिरासत में

नई दिल्ली:विकासपुरी पुलिस (Vikaspuri Police ) ने स्नैचिंग (snatching) और पॉकेटमारी ( pickpocketing) की वारदात में शामिल रहे 2 नाबालिगों को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 मोबाइल फोन भी बरामद किया है. विकासपुरी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल विनोद ढाका और कॉन्स्टेबल कृष्ण की टीम ने स्नैचिंग के आरोप में 2 नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है.



ये भी पढ़ें-विकासपुरी पुलिस ने नाबालिग सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार


पेट्रोलिंग (patrolling) के दौरान जब पुलिस टीम आउटर रिंग रोड (outer ring road) पहुंची तो उनकी नजर स्कूटी सवार दो संदिग्ध युवकों पर पड़ी. पुलिस के रोके जाने पर आरोपियों ने भागने की कोशिश की. जिस पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपियों का पीछा कर धर-दबोचा. आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया, जिसे पुलिस ने स्कूटी सहित जब्त कर लिया.

ये भी पढ़ें-विकासपुरी पुलिस ने शातिर चोर पकड़ा, स्कूटी बरामद


आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-Operation Milap: विकासपुरी पुलिस ने नाबालिग को ढूंढा

ABOUT THE AUTHOR

...view details