दिल्ली

delhi

England के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले बुमराह ICC Monthly Award के लिए चुने गए

By

Published : Sep 6, 2021, 2:55 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 3:36 PM IST

jasprit bumrah

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिल सकता है. बुमराह को अगस्त महीने के लिए दिए जाने वाले आईसीसी मासिक पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.

दुबई:इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अगस्त महीने के 'आईसीसी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' के पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है.

बुमराह के अलावा पुरुष वर्ग में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी नामांकित हैं. महिला वर्ग में थाईलैंड की नत्ताया बूचाथाम, आयरलैंड की गैबी लुईस और ऐमियर रिचर्डसन को नामांकन मिला है.

यह भी पढ़ें:Team India को बड़ा झटका, कोरोना के चलते बाहर हुए टीम के मुख्य सदस्य

बुमराह ने पहले टेस्ट में नौ विकेट लिए. इसके बाद दूसरे टेस्ट में मोहम्मद शमी के साथ नौवे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की, जो भारत की जीत में निर्णायक साबित हुई. वहीं इंग्लैंड के लिए कप्तान रूट ने तीनों टेस्ट में शतक जमाए और टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें:ओवल टेस्ट: इंग्लैंड की सधी हुई शुरुआत, जीत के लिए 291 रनों की जरूरत

वहीं अफरीदी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट में 18 विकेट लिए. दूसरे टेस्ट में उन्होंने दस विकेट चटकाए और यह कारनामा करने वाले पाकिस्तान के चौथे सबसे युवा गेंदबाज बन गए.

महिला क्रिकेट में नत्ताया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया. उसकी बदौलत थाईलैड ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती. आयरलैंड की लुईस और रिचर्डसन के शानदार खेल की मदद से उनकी टीम ने टी-20 विश्व कप यूरोप क्वालीफायर के चार में से तीन मैच जीते.

Last Updated :Sep 6, 2021, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details