दिल्ली

delhi

जर्सी पर फ्रंटलाइन वर्कर्स का नाम लिखवाएंगे इंग्लैंड और विंडीज के खिलाड़ी

By

Published : Jun 22, 2020, 9:25 PM IST

ECB ने एक बयान में कहा कि बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेली जाने वाली ये टेस्ट सीरीज में उन लोगों का शुक्रिया अदा किया जाएगा जिन्होंने कोरोनावायरस से लड़ने में लोगों की मदद की है और खुद ये लड़ाई लड़ रहे हैं.

England vs westindies
England vs westindies

लंदन: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को कोविड-19 से लड़ने वाले लागों के लिए समर्पित करने का फैसला किया गया है. इसलिए इस सीरीज का नाम रेज-द-बैट टेस्ट सीरीज रखा गया है.

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

ECB ने एक बयान में कहा कि बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेली जाने वाली ये टेस्ट सीरीज में उन लोगों का शुक्रिया अदा किया जाएगा जिन्होंने कोरोनावायरस से लड़ने में लोगों की मदद की है और खुद ये लड़ाई लड़ रहे हैं.

विंडीज के खिलाड़ी
पहले मैच के पहले दिन यानि 8 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाड़ी अपनी ट्रेनिंग की जर्सी पर इन लोगों का नाम लिखेंगे और उनका शुक्रिया अदा करेंगे.


जिन लोगो के नाम जर्सी पर आएंगे उन्हें स्थानीय क्लब के लोग चिन्हित करेंगे जिसमें शिक्षक, डॉक्टर, नर्स, समाजसेवी और अन्य पेशे के लोग शामिल होंगे.

इन सभी की कहानिया ECB के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाएंगी.

इन नामों में से एक नाम होगा विकास कुमार का जो डालिर्ंगटन मेमौरियल अस्पताल में कार्यरत हैं. विकास इस महामारी के समय में लोगों की मदद कर रहे हैं और अपने परिवार का ख्याल भी रख रहे हैं.

विकास एक क्रिकेटर भी हैं और न्यूकैसल में काउगेट क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं.

पहले मैच के पहले दिन यानि 8 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाड़ी अपनी ट्रेनिंग की जर्सी पर इन लोगों का नाम लिखेंगे और उनका शुक्रिया अदा करेंगे.
ये अपनी तरह की पहल है जो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कर रहा है. इसकी चारो ओर से तारीफ भी हो रही है.

कोरोना वायरस महामारी के चलते सभी देशों को नुकसान हुआ है ऐसे में कोरोना वॉरियर बनकर उभरे लोगों ने एक दूसरे की मदद की जिसका शुक्रिया अदा करने की एक ये छोटी से कोशिश ईसीबी द्वारा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details