दिल्ली

delhi

योगी सरकार ने टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित

By

Published : Aug 19, 2021, 5:45 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी बुधवार को टोक्यो ओलंपिक के खिलाड़ियों को लखनऊ में सम्मानित किया. इस दौरान खिलाड़ियों पर पैसे की बरसात हुई. गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा को सरकार ने 2 करोड़ रुपए तो वहीं रजत पदक और कांस्य पदक विजेता को डेढ़-डेढ़ करोड़ और एक करोड़ रुपए की धनराशि देकर सम्मानित किया.

Lucknow  CM Yogi adityanath  honored the players of Tokyo Olympics  Tokyo Olympics 2020  players of Tokyo Olympics  Tokyo Olympics players honored in lucknow  ekana stadium lucknow  लखनऊ  टोक्यो अलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान  लखनऊ में खिलाड़ियों का सम्मान  सीएम योगी ने ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान किया  उत्तर प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों का सम्मान किया  टोक्यो अलंपिक 2020  टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता  Tokyo Olympic Medalist
खिलाड़ियों को किया सम्मानित

लखनऊःउत्तर प्रदेश सरकार ने गोमतीनगर स्थित अटल बिहारी बाजपेयी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (इकाना स्टेडियम) में भारत की तरफ से टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और उत्तर प्रदेश के कई अन्य खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पदक विजेताओं और ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को लाखों रुपए की धनराशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

बता दें, ओलंपिक में गोल्ड पदक विजेता नीरज चोपड़ा सहित कई खिलाड़ी बुधवार को ही लखनऊ पहुंच गए थे. इंडियन हाकी पुरुष तथा महिला टीम के खिलाड़ी और आज लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. वहीं करीब 2 बजे बैडमिंटन में कांस्य पदक दिलाने वाली पीवी सिंधु प्राइवेट जेट से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची.

यह भी पढ़ें:Paralympic 2021: PCI अध्यक्ष दीपा मलिक टोक्यो पहुंचीं

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, डॉ. दिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे. टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक पाने वाले नीरज चोपड़ा को दो करोड़ और रजत पदक विजेता को 1.5 करोड़ की राशि देकर सम्मानित किया गया.

खिलाड़ियों को किया सम्मानित

इसके अलावा कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ रुपए दिया गया. कांस्य पदक विजेता पुरुष हॉकी टीम के कुल 19 खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ की धनराशि पुरस्कार के रूप में दी गई. इसके साथ ही महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपए देकर सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें:तहजीब के शहर में ओलंपिक एथलीटों का सम्मान, CM योगी ने गोल्डन ब्वॉय को दिए 2 करोड़ रुपए का चेक

टीम के मुख्य प्रशिक्षक को 25 लाख रुपए और अन्य सदस्यों को 10-10 लाख रुपए दिया गया. यूपी से ओलंपिक में भाग लेने वाले 8 खिलाड़ियों को 25-25 लाख देकर सम्मानित किया गया. वहीं वाराणसी के हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय को सवा करोड़ और मेरठ की वंदना कटारिया को 75 लाख रुपए देकर सम्मानित किया गया. समारोह में 75 जिलों से 75-75 खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details