लखनऊ:टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतने वाले उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा की. ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 6 करोड़, रजत पदक जीतने पर 4 करोड़ और कांस्य पदक जीतने पर 2 करोड़ रुपए योगी सरकार देगी.
सीएम योगी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीतने वाले उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को 6 करोड़, रजत पदक जीतने पर 4 करोड़ और कांस्य पदक जीतने पर 2 करोड़ की राशि उत्तर प्रदेश सरकार उपलब्ध कराएगी. प्रधानमंत्री मोदी की भावनानुरूप हम हर स्तर पर प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रायसरत हैं.
यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics: इतिहास की यादों और भविष्य की उम्मीद के बीच होगा हॉकी का भारत-ब्रिटेन क्वार्टर फाइनल
बता दें, शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में 'चीयर फॉर इंडिया' कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा, मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि 'खेलो इंडिया-जीतो इंडिया' के भाव के साथ देश भर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित इस 'चीयर फॉर इंडिया' कार्यक्रम की शुभकामनाएं भारत के खिलाड़ियों तक अवश्य पहुंचेगी. 136 करोड़ देशवासियों की भावनाओं का परस्पर स्पंदन उन्हें एक नई ऊर्जा देगा.
सीएम ने कहा, भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरंतर निखार देखने को मिला है. चीयर फॉर इंडिया कार्यक्रम के साथ पूरे देश की भावनाएं यदि खिलाड़ियों के साथ जुड़ेंगी, तो वे अधिक से अधिक पदक ले आने में सफलता अवश्य प्राप्त करेंगे. हमारी शुभकामनाएं देश के हर खिलाड़ी के साथ हैं.
यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics Day 10: संडे के दिन भारत का मच सकता है कमाल और धमाल, इनसे आस बंधी
टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक जीतने वाली मणिपुर की मीराबाई चानू को बधाई देते हुए सीएम योगी ने कहा, मीराबाई ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़ी हुई हैं. एक सामान्य परिवार की बेटी ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता, यह गौरव का विषय है.