दिल्ली

delhi

Tokyo Olympics 2020, Day 4: तलवारबाज भवानी देवी ने ओलंपिक डेब्यू में की जीत के साथ शुरुआत

By

Published : Jul 26, 2021, 7:12 AM IST

चेन्नई की खिलाड़ी भवानी देवी, जो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बनी, उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया क्योंकि वो पहले तीन मिनट में ही 8-0 से आगे हो गई थीं.

Tokyo Olympics 2020, Day 4: Fencer Bhavani Devi wins her first match on debut
Tokyo Olympics 2020, Day 4: Fencer Bhavani Devi wins her first match on debut

टोक्यो:ओलंपिक में पदार्पण करने वाली भारतीय फेंसर भवानी देवी ने सोमवार को अपना अद्भुत कौशल का प्रदर्शन करते हुए ट्यूनीशियाई प्रतिद्वंद्वी नादिया बेन अज़ीज़ी को टेबल ऑफ 64 राउंड के मैच में वुमेन सेबर में 15-3 से हराया.

अज़ीज़ी का देवी के सामने कोई मुकाबला नहीं दिखाई दे रहा था क्योंकि ये मुकाबला मात्र छह मिनट और 14 सेकंड चल सका जिसमें देवी ने अज़ीज़ी को धूल चटा दी.

तलवारबाजी के नियम कहते हैं कि जो खिलाड़ी पहले 15 अंक जुटा लेता है उसको विजेता घोषित किया जाता है.

चेन्नई की खिलाड़ी भवानी देवी, जो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बनी, उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया क्योंकि वो पहले तीन मिनट में ही 8-0 से आगे हो गई थीं.

देवी के पैर काफी तेज थे, देवी काफी सहज लग रहीं थी जब वो गेम में हावी हो रही थीं और अपने प्रतिद्वंदी पर लगातार दबाव बना कर रख रहीं थीं. खेल में एक समय ऐसा भी आया था जब देवी ने 12-1 से फर्क पैदा कर दिया था. उनका ऐसा प्रभुत्व था.

अगले मैच में देवी के कौशल का और परिक्षण होगा क्योंकि वो उच्च रैंक वाले खिलाड़ियों से खेलेंगी. इस बीच, दूसरे दौर में उनका सामना रियो ओलंपिक के सेमीफाइनलिस्ट फ्रांस की मानोन ब्रुनेट से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details