दिल्ली

delhi

कोरोना वायरस की वजह से विंबलडन रद लेकिन खिलाड़ियों को नहीं होगा नुकसान!

By

Published : Jul 11, 2020, 1:57 PM IST

ऑल इंग्लैंड क्लब ने इसकी घोषणा की है कि विंबलडन के रद होने के बावजूद 620 खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि के रूप में 1.25 करोड़ डॉलर बांटे जाएंगे.

Wimbledon
Wimbledon

विंबलडन:कोरोना वायरस महामारी के कारण रद होने के बावजूद विंबलडन 620 खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि के रूप में 1.25 करोड़ डॉलर बांटेगा. ऑल इंग्लैंड क्लब ने इसकी घोषणा की. बीमा कंपनी के साथ सलाह मश्विरे के बाद क्लब के अधिकारियों ने कहा कि मुख्य ड्रॉ में भाग लेने वाले 256 में से प्रत्येक खिलाड़ी को 31,000 डॉलर की राशि दी जाएगी.

वहीं 224 खिलाड़ी क्वॉलिफाइंग में भाग लेते, उन्हें प्रत्येक को 15,600 डॉलर की राशि मिलेगी.

विंबल्डन

ऑल इंग्लैंड क्लब के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड लुईस ने कहा, ‘चैंपियनशिप के रद होने के तुरंत बाद हमने अपना ध्यान इस बात पर लगा दिया कि हम उन लोगों की कैसे मदद कर सकते हैं जो विंबलडन को आयोजित करने में सहायता करते हैं.’

इसके साथ ही 120 खिलाड़ी युगल स्पर्धाओं में हिस्सा लेते हैं.

प्रत्येक को 7,800 डॉलर, व्हीलचेयर स्पर्धा में भाग लेने वाले 16 खिलाड़ियों को 7,500 डॉलर और ‘क्वैड’ (चार खिलाड़ियों की) व्हीलचेयर स्पर्धा में भाग लेने वाले चार खिलाड़ियों को 6,200 डॉलर दिए जाएंगे.

एक तरफ सभी लोग इस फैसले की लोग तारीफ कर रहे हैं. टेनिस फैन्स ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details