दिल्ली

delhi

'सिर्फ एक ही खिलाड़ी है जो इस वक्त डॉमिनिक थीम को रोक सकता है'

By

Published : Sep 9, 2020, 1:07 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 10:42 PM IST

थीम के खेल के बार में पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 मेट्स ने कहा, "थीम टूर्नामेंट के बाकी खिलाड़ियों से काफी अलग दर्जे के खिलाड़ी की तरह खेल हैं. वो वैसे ही शॉट्स लगा रहे हैं जैसे वो क्ले कोर्ट पर लगाते हैं. उनका गेम, उनका स्वभाव काफी बेसिक है. वो कोई भी शॉट नहीं लगा रहे हैं. उनके पास इतने शॉट हैं कि वो अलग-अलग शॉट लगा सकते हैं."

Dominic thiem
Dominic thiem

न्यूयॉर्क: डॉमिनिक थीम का यूएस ओपन 2020 में अभी तक का सफर शानदार रहा है जिसको देखकर पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 मेट्स विलेंडर ने कहा है कि वो इस टूर्नामेंट में अजेय हैं और आगे भी उनको कोई भी खिलाड़ी टूर्नामेंट का टाइटल जीतने से नहीं रोक सकता.

देखिए वीडियो

हालंकि इसके बाद मेट्स ने कहा लेकिन एक खिलाड़ी है जो दम रखता है थीम को रोकने का वो है डेनिल मेदवेदेव.

बता दें कि डॉमिनिक थीम ने फ्लशिंग मिडोस पर अभी तक काफी शानदार खेल दिखाया है.

वहीं, यूएस ओपन में नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल, रोजर फेडरर की नामौजूदगी थीम को क्लीयर विनर बनाती है.

डॉमिनिक थीम के मैच की स्कोर लाइन

थीम के खेल के बार में मेट्स ने कहा, "थीम टूर्नामेंट के बाकी खिलाड़ियों से काफी अलग दर्जे पर खेल रहे हैं. वो वैसे ही शॉट्स लगा रहे हैं जैसे वो क्ले कोर्ट पर लगाते हैं. उनका गेम, उनका स्वभाव काफी बेसिक है. वो कोई भी शॉट नहीं लगा रहे हैं. उनके पास इतने शॉट हैं कि वो अलग-अलग शॉट लगा सकते हैं."

उन्होंने आगे कहा, "वो इतने मेच्योर हो चुके हैं कि वो अब टूर्नीमेंट के फेवरेट बन गए हैं."

अपने करियर की एक स्टेज पर थीम को क्ले कोर्ट स्पेशलिस्ट माना जा रहे था लेकिन अब उनके ऊपर से ये टैग हटता जा रहा है.

बता दें कि यूएस ओपन में दूसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रियाई डॉमिनिक थीम ने क्वार्टर फाइनल जगह बनाते हुए कनाडा के फेलिक्स ऑगर-अलियासिम को 7-6, 6-1, 6-1 से हराया.

डॉमिनिक थीम

15वीं वरीयता प्राप्त ऑगर-अलियासिम पहली बार राउंड ऑफ 16 का हिस्सा हुए थे. वहीं, थीम तीन ग्रैंडस्लैम के फाइनलिस्ट रह चुके हैं, हालांकि वो अभी तक एक भी टाइटल जीतने में नाकामायाब रहे हैं.

Last Updated : Sep 9, 2020, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details