दिल्ली

delhi

टोक्यो ओलंपिक: जोकोविच 'गोल्डन स्लैम' से चूके, सेमीफाइनल में मिली करारी हार

By

Published : Jul 30, 2021, 4:28 PM IST

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को टोक्यो ओलंपिक में सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें चौथी रैंकिंग वाले जर्मनी के खिलाड़ी एलेग्जेंडर ज्वेरेव के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है.

Tennis player Novak Djokovic  टोक्यो ओलंपिक 2020  Tokyo Olympics 2020  गोल्डन स्लैम  सेमीफाइनल में हारे जोकोविच  टोक्यो ओलंपिक में सेमीफाइनल मुकाबला
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक 2020 में टेनिस के पुरुष एकल स्पर्धा में बड़ा उलटफेर हुआ है. दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.

बता दें, उन्हें चौथे वरीयता वाले जर्मनी के खिलाड़ी एलेग्जेंडर ज्वेरेव के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है. इस हार के साथ ही सर्बियाई दिग्गज का पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतकर गोल्डेन स्लैम जीतने का सपना भी टूट गया. जोकोविच एक कैलेंडर वर्ष में चार मुख्य ग्रैंडस्लैम के साथ ओलंपिक गोल्ड जीतने की कोशिश में थे, लेकिन ज्वेरेव ने उनके इस सपने को पूरी तरीके से ध्वस्त कर दिया.

यह भी पढ़ें:Exclusive Interview: Rio की उस नाकामी के बाद टोक्यो में मेडल लाने का खुद से वादा किया था: मीराबाई चानू

दोनों खिलाड़ियों के बीच दो घंटे तक चले कड़े मुकाबले में ज्वेरेव ने 1-6, 6-3 और 6-1 से हराया. हालांकि, मैच की शुरुआत में जोकोविच ने शानदार खेल दिखाया और महज 37 मिनट के अंदर ही पहला सेट 6-1 से अपने नाम कर लिया. लेकिन इसके बाद ज्वेरेव ने जोरदार वापसी की और 45 मिनट में दूसरा सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया.

इसके बाद आखिरी सेट में भी ज्वेरेव ने जोकोविच को कोई मौका नहीं दिया और पूरी तरह से उनपर हावी रहे. ज्वेरेव ने आखिरी सेट को 41 मिनट में 6-1 से अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही जर्मनी का यह खिलाड़ी फाइनल में पहुंचने में सफल रहा.

यह भी पढ़ें:भारत एक और मेडल के करीब...सेमीफाइनल में पहुंचीं PV सिंधु

खिताबी मुकाबले में अब ज्वेरेव की टक्कर रसियन ओलंपिक समिति के 12वीं वरीय करेन खाचानोव के साथ होगी. वहीं कांस्य पदक के लिए जोकोविच और स्पेनिश खिलाड़ी कैरेनो बुस्ता के बीच मुकाबला होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details