दिल्ली

delhi

नोवाक जोकोविच की बदौलत सर्बिया ATP कप के फाइनल में पहुंची

By

Published : Jan 12, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 5:06 PM IST

नोवाक जोकोविच ने एटीपी कप के सेमीफाइनल में दैनिल मेदवेदेव को 6-1, 5-7, 6-4 से हराकर अपनी टीम को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा दिया है.

NOVAK
NOVAK

सिडनी: नोवाक जोकोविच ने पांचवीं रैंक रूस के दैनिल मेदवेदेव को रोमांचक एकल मुकाबले में पराजित कर सर्बिया को एटीपी कप टेनिस टूर्नामेंट के पहले संस्करण के फाइनल में जगह दिला दी है.

विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी जोकोविच की जीत से पहले सर्बिया के लिए डुसान लोजोविच ने बढ़त अंक बटोरा और रूसी खिलाड़ी कारेन खाचानोव को पहले एकल में 7-5, 7-6 से पराजित कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी.

देखिए वीडियो
16 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन ने मेदवेदेव के खिलाफ 6-1, 5-7, 6-4 से पराजित कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी जिससे सर्बिया को 2-0 की अपराजेय बढ़त मिल गई.

ये भी पढ़े- कतर ओपन: बोपन्ना-कूलहोफ की जोड़ी ने जीता खिताब

जोकोविच ने अपनी टीम की जीत के बाद कहा, 'मेरे लिए ये असाधारण मैच था. कई रैलियां खेलने से मैं काफी थक गया हूं. मेदवेदेव दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल हैं और उन्होंने इस मैच में ये दिखाया. वे बेसलाइन पर काफी चुनौतीपूर्ण थे और बेहतरीन सर्व किए. इस वर्ष मेरे लिए ये सबसे मुश्किल मैच था.

इस टूर्नामेंट के फाइनल में अब नोवाक की सर्बिया टीम का मुकाबला राफेल नडाल की स्पेन टीम से होना है.

नोवाक जोकोविच की बदौलत सर्बिया ATP कप के फाइनल में पहुंची



 



नोवाक जोकोविच ने एटीपी कप के सेमीफाइनल में दैनिल मेदवेदेव को 6-1, 5-7, 6-4 से हराकर अपनी टीम को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा दिया है.



सिडनी: नोवाक जोकोविच ने पांचवीं रैंक रूस के दैनिल मेदवेदेव को रोमांचक एकल मुकाबले में पराजित कर सर्बिया को एटीपी कप टेनिस टूर्नामेंट के पहले संस्करण के फाइनल में जगह दिला दी है.

विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी जोकोविच की जीत से पहले सर्बिया के लिए डुसान लोजोविच ने बढ़त अंक बटोरा और रूसी खिलाड़ी कारेन खाचानोव को पहले एकल में 7-5, 7-6 से पराजित कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी.

16 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन ने मेदवेदेव के खिलाफ 6-1, 5-7, 6-4 से पराजित कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी जिससे सर्बिया को 2-0 की अपराजेय बढ़त मिल गई.

जोकोविच ने अपनी टीम की जीत के बाद कहा, 'मेरे लिए ये असाधारण मैच था. कई रैलियां खेलने से मैं काफी थक गया हूं. मेदवेदेव दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल हैं और उन्होंने इस मैच में ये दिखाया. वे बेसलाइन पर काफी चुनौतीपूर्ण थे और बेहतरीन सर्व किए. इस वर्ष मेरे लिए ये सबसे मुश्किल मैच था.

इस टूर्नामेंट के फाइनल में अब नोवाक की सर्बिया टीम का मुकाबला राफेल नडाल की स्पेन टीम से होना है.


Conclusion:
Last Updated : Jan 12, 2020, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details