दिल्ली

delhi

एटीपी फाइनल्स : जोकोविच ने जीता पहला मुकाबला

By

Published : Nov 11, 2019, 2:50 PM IST

वर्ल्ड नंबर-2 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने दमदार प्रदर्शन करने हुए एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के पहले मैच में जीत दर्ज की. जोकोविच ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इटली के मैटओ बैरेटिनी को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से शिकस्त दी.

Novak Djokovic

लंदन : नोवाक जोकोविच साल के आखिरी टूर्नामेंट के ग्रुप मैच में पांच बार के विजेता ने दमदार प्रदर्शन किया और मुकाबले को केवल 64 मिनट में ही अपने नाम कर लिया.

32 वर्षीय जोकोविक पहली बार बैरेटिनी के खिलाफ खेल रहे थे और उनहोंने शुरुआत से ही मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी. एटीपी रैंकिंग में आठवें पायदान पर काबिज इटली के बैरेटिनी ने पहली बार सीजन आखिरी टूर्नामेंट में जगह बनाई थी.

एटीपी टूर का ट्वीट

टी10 में खेलने के लिए पाकिस्तान के तीन अनकैप्ड खिलाड़ी अपने फर्स्ट क्लास टीमों से हुए बाहर

जोकोविक फिलहाल, रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद राफेल नडाल से 440 अंक पीछे हैं. अगर जोकोविक इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच जोते हैं तो वो छठी बार नंबर-1 खिलाड़ी के रूप में साल का अंत करेंगे. इसी के सथ वह अमेरिका के पूर्व खिलाड़ी पीट सैम्परस (1993-98) के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

वर्ल्ड नंबर-2 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने दमदार प्रदर्शन करने हुए एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के पहले मैच में जीत दर्ज की. जोकोविच ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इटली के मैटओ बैरेटिनी को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से शिकस्त दी.



लंदन : नोवाक जोकोविच साल के आखिरी टूर्नामेंट के ग्रुप मैच में पांच बार के विजेता ने दमदार प्रदर्शन किया और मुकाबले को केवल 64 मिनट में ही अपने नाम कर लिया.



32 वर्षीय जोकोविक पहली बार बैरेटिनी के खिलाफ खेल रहे थे और उनहोंने शुरुआत से ही मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी. एटीपी रैंकिंग में आठवें पायदान पर काबिज इटली के बैरेटिनी ने पहली बार सीजन आखिरी टूर्नामेंट में जगह बनाई थी.



जोकोविक फिलहाल, रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद राफेल नडाल से 440 अंक पीछे हैं। अगर जोकोविक इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच जोते हैं तो वो छठी बार नंबर-1 खिलाड़ी के रूप में साल का अंत करेंगे.



इसी के सथ वह अमेरिका के पूर्व खिलाड़ी पीट सैम्परस (1993-98) के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details