दिल्ली

delhi

मौजूदा चैंपियन बार्टी मियामी ओपन के फाइनल में

By

Published : Apr 2, 2021, 12:08 PM IST

विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके गुरुवार को मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में प्रवेश किया.

world number one Ashleigh Barty
world number one Ashleigh Barty

मियामी: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने उक्रेन की पांचवीं वरीयता प्राप्त इलिना स्वितोलिना को 6-3, 6-3 से हराया.

विश्व रैंकिंग में अपना पहला स्थान सुनिश्चित कर चुकी बार्टी खिताबी मुकाबले में बियांका आंद्रेस्कू और मारिया सकारी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से भिड़ेगी.

इस बीच पुरुष एकल में 20 वर्षीय सेबेस्टियन कोर्डा का अभियान क्वार्टर फाइनल में थम गया. चौथी वरीयता प्राप्त आंद्रेई रूबलेव ने कोर्डा को 7-5, 7-6 (7) से हराया. कोर्डा 2003 में रॉबी गिनेप्री के बाद मियामी के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा अमेरिकी खिलाड़ी बने थे.

ये भी पढे़ं- सकारी ने ओसाका के 23 मैच के विजय अभियान को रोका, सेमीफाइनल में बनाई जगह

रूबलेव और पोलैंड के हूबर्ट हरकाज शीर्ष स्तर के एटीपी टूर्नामेंट में अपना पहला सेमीफाइनल खेलेंगे. हरकाज ने दूसरी वरीयता प्राप्त स्टेफनोस सिटिसिपास को 2-6, 6-3, 6-4 से पराजित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details