दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लेवर कप का पहला दिन रहा टीम यूरोप के नाम

लेवर कप के पहले दिन टीम यूरोप और टीम वर्ल्ड के बीच घमासान मुकाबले देखने को मिले जहां टीम यूरोप दिन के अंत में बढ़त बनाने में कामयाब रही है. आज के दिन लेवर कप में एलेक्जेंडर ज्वेरेव और जॉन इस्नर का मुकाबला देखने को मिलेगा. वहीं, रोजर फेडरर - निक किर्ग्योस और राफेल नडाल - मिलोस राओनिक आमने-सामने होंगे.

Dominic

By

Published : Sep 21, 2019, 9:08 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 10:18 AM IST

जिनेवा :लेवर कप के पहले दिन टीम यूरोप और टीम वर्ल्ड के बीच खेले गए मुकाबलों में टीम यूरोप का दबदबा रहा. लेवर कप 2019 की शुरूआत करते हुए स्टेफनो सितसिपास ने टेलर फ्रिटज को 6-2, 1-6, 10-7 से मात दी.

स्टेफनो सितसिपास की जीत के बाद अब जिम्मेदारी फैबियानो फॉगनिनि पर आई तब पहले सेट में बुरी तरह हार मिलने के बाद अगले सेट की तैयारी में रोजर फेडरर और राफेल नडाल ने फॉगनिनि को ऑन कोर्ट कोचिंग दी.

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अपने इस कोचिंग का वीडियो फेडरर ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया लेकिन इस कोचिंग का कोई खास असर नहीं दिख सका और फैबियानो फॉगनिनि को जैक सॉक ने 1-6, 6-7 से हरा दिया.

इस वक्त तक दोनों ही टीमों का दिन बराबरी पर था फिर पहले दिन का आखरी मुकाबला डॉमनिक थीम और डेनिस शापोवालोव के बीच खेला गया जहां थीम ने डेनिस को 6-4, 5-7 और 13-11 से हराकर पहले दिन बढ़त बनाई.

लेवर कप में आज एलेक्जेंडर ज्वेरेव और जॉन इस्नर का होगा. वहीं, रोजर फेडरर का सामनेा होगा निक किर्ग्योस से इसके अलावा राफेल नडाल और मिलोस राओनिक भी आमने-सामने होंगे.

Last Updated : Oct 1, 2019, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details