दिल्ली

delhi

कोविड-19 : लेवर कप 2021 तक के लिए हुआ स्थगित, अब जुलाई में खेला जाएगा ये टूर्नामेंट

By

Published : Apr 18, 2020, 10:46 AM IST

कोरोना वायरस के चलते टेनिस कैलेंडर में हुए बदलाव के कारण लेवर कप का चौथा चरण एक साल के लिए स्थगित हो गया है.

Laver Cup
Laver Cup

वॉशिंगटन डीसी : लेवर कप का चौथा सीजन जो 25 से 27 सितंबर-2020 को होना था उसे 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट को रोजर फेडरर की मैनेजमेंट कंपनी टीडी गार्डन ने शुरू किया था. अब ये टूर्नामेंट 24 से 26 जुलाई-2021 को खेला जाएगा.

हालात को देखते हुए सही फैसला

एक महीना पहले फ्रेंच ओपन को मई से सितंबर तक स्थगित कर दिया था, जिसका मतलब ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट और लीवर कप की तारीखें एक साथ पड़ती. फेडरर ने लीवर कप तारीखों में बदलाव को दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक करार दिया लेकिन हालात को देखते हुए इसे सही भी कहा.

मुझे इसका इंतजार रहेगा

रॉड लेवर और रोजर फेडरर

फेडरर ने एक बयान में कहा, "ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि लेवर कप को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है, लेकिन इस स्थिति में सभी चीजों को ध्यान में रखकर ये सही फैसला है."

रोजर फेडरर

उन्होंने कहा, "एक अच्छी बात यह है कि टीडी गार्डन अगले साल लेवर कप का आयोजन करेगी. मुझे इसका इंतजार है."

इस टूर्नामेंट के चेयरमैन टॉनी गॉडसिक ने कहा, "हमें इस टूर्नामेंट पर फैसला लेना था. हम जानते हैं कि हमारे जुनूनी प्रशंसकों को अगले साल तक के लिए इंतजार करना होगा जो निराशाजनक है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details