दिल्ली

delhi

लेवर कप को मिला अनोखा दर्जा, बन गया आधिकारिक एटीपी टूर्नामेंट

By

Published : May 24, 2019, 7:43 PM IST

लेवर कप, टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) का आधिकारिक टूर्नामेंट बन गया है. एटीपी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. इस वार्षिक पुरुष टीम टूर्नामेंट में यूरोप और शेष विश्व की टीमें खेलती हैं.

laver cup

लंदन :स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर इस टूर्नामेंट की शुरुआत से ही इससे जुड़े हैं. पूर्व नंबर-1 ने इस नई घोषणा पर कहा,"मैं अपने करियर के अंत के करीब हूं, ऐसे में मुझे ये जानकर बेहद अच्छा लगा कि लेवर कप अब टूर का हिस्सा होगा. ये साझेदारी इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि टेनिस परिवार किस तरह एक साथ आकर खेल को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है."

इस साल लेवर कप का तीसरा सीजन खेला जाएगा. ये सीजन इस साल जेनेवा में 20 से 22 सितंबर तक खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में रैकिंग मौजूद नहीं होगी, लेकिन एटीपी का साथ मिलने का मतलब है कि इस टूर्नामेंट को संघ का समर्थन प्राप्त होगा जिससे आयोजन में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें- टेनिस : जिनेवा ओपन के सेमीफाइनल में पहुचे ज्वेरेव

एटीपी के कार्यकारी चेयरमैन और अध्यक्ष क्रिस केरमोडे ने कहा,"लेवर कप ने बहुत कम समय में अच्छी पहचान हासिल कर ली है. इस टूर्नामेंट में नए प्रशंसकों तक पहुंचने की ताकत है. एटीपी में हम सभी इसे अपने कैलेंडर में शामिल करने को लेकर काफी उत्साहित हैं."

Intro:Body:

लेवर कप को मिला अनोखा दर्जा, बन गया आधिकारिक एटीपी टूर्नामेंट





लंदन : लेवर कप, टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) का आधिकारिक टूर्नामेंट बन गया है. एटीपी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. इस वार्षिक पुरुष टीम टूर्नामेंट में यूरोप और शेष विश्व की टीमें खेलती हैं.

स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर इस टूर्नामेंट की शुरुआत से ही इससे जुड़े हैं. पूर्व नंबर-1 ने इस नई घोषणा पर कहा,"मैं अपने करियर के अंत के करीब हूं, ऐसे में मुझे ये जानकर बेहद अच्छा लगा कि लेवर कप अब टूर का हिस्सा होगा. ये साझेदारी इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि टेनिस परिवार किस तरह एक साथ आकर खेल को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है."

इस साल लेवर कप का तीसरा सीजन खेला जाएगा. ये सीजन इस साल जेनेवा में 20 से 22 सितंबर तक खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में रैकिंग मौजूद नहीं होगी, लेकिन एटीपी का साथ मिलने का मतलब है कि इस टूर्नामेंट को संघ का समर्थन प्राप्त होगा जिससे आयोजन में मदद मिलेगी.

एटीपी के कार्यकारी चेयरमैन और अध्यक्ष क्रिस केरमोडे ने कहा,"लेवर कप ने बहुत कम समय में अच्छी पहचान हासिल कर ली है. इस टूर्नामेंट में नए प्रशंसकों तक पहुंचने की ताकत है. एटीपी में हम सभी इसे अपने कैलेंडर में शामिल करने को लेकर काफी उत्साहित हैं."


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details