दिल्ली

delhi

VIDEO: टेनिस कोर्ट में चल रहे मुकाबले के बीच आया भूकंप, जानिए फिर क्या हुआ

By

Published : Mar 20, 2021, 12:19 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 12:48 PM IST

Earthquake doesn't rattle Zverez as he beats Koepfer in Mexican Open semifinal

मैक्सिकन ओपन के सेमीफाइनल के दौरान दूसरे सेट में जब कोएफर सर्विस दे रहे थे तब अकापुल्को में स्थित स्टेडियम में अचानक भूकंप आने की वजह से टेलीविजन कैमरे हिलने लगे, लेकिन दोनों ने खेलना जारी रखा वहीं ज्वेरेव ने प्वोइंट भी अर्जित किया.

मैक्सिको:जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव के एक मुकाबले के बीच अचानक भूकंप आया. हालांकि मैच बीच में रूका नहीं और न ही एलेक्जेंडर ज्वेरेव रूके.

ज्वेरेव और हमवतन डोमिनिक कोएफर के बीच ये मुकाबला खेला जा रहा था जिसे 6-4, 7-6 से ज्वेरेव ने जीता.

इसी के साथ वो मैक्सिकन ओपन के फाइनल में पहुंच गए.

दूसरे सेट में जब कोएफर सर्विस दे रहे थे तब अकापुल्को में स्थित स्टेडियम में अचानक भूकंप आने की वजह से टेलीविजन कैमरे हिलने लगे, लेकिन दोनों ने खेलना जारी रखा वहीं ज्वेरेव ने प्वोइंट भी अर्जित किया.

देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें- इयान चैपल ने इस भारतीय बल्लेबाज की तारीफों के पुल बांधे, कहा- तीन टेस्ट मैचों का रुख बदल दिया

मैक्सिको के नेशनल सीस्मोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 5.7 थी.

इससे पहले एक अन्य टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त डेनिल मेदवेदेव अपने करियर के 10वें खिताब 'ओपन 13' के फाइनल में गैरवरीय पियरे-ह्यूजेज होर्बर्ट को हरा कर खिताब अपने नाम किया.

ये मुकाबला तीन सेटों में खत्म हुआ. मेदवेदेव ने 6-4, 6-7 (4), 6-4 से जीत हासिल की और ये उनके करियर का 10वां टाइटल था. इसके अलावा वे इस जीत के बाद विश्व के नंबर-2 खिलाड़ी भी बन गए हैं.

Last Updated :Mar 20, 2021, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details