दिल्ली

delhi

कोको गॉफ एडिलेड अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में

By

Published : Feb 24, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 6:49 PM IST

कोको गॉफ ने एडिलेड अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में मार्टिच को 5-7, 6-3, 6-4 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई.

कोको गॉफ
कोको गॉफ

एडिलेड: अमेरिका की 16 वर्षीय खिलाड़ी कोको गॉफ ने बुधवार को यहां एडिलेड अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पेत्रा मार्टिच पर जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. गॉफ ने छठी वरीयता प्राप्त मार्टिच को 5-7, 6-3, 6-4 से शिकस्त दी.

वह हाल में समाप्त हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में पांचवीं वरीय एलिना स्वितोलिना से हार गई थी. अब क्वार्टरफाइनल में उनका सामना अमेरिका की शेल्बी रोजर्स से होगा.

ATP Rankings: मेदवेदेव तीसरे नंबर पर पहुंचे, करातसेव की लंबी छलांग

अन्य मैचों में दूसरी वरीय बेलिंडा बेनसिच ने मिसाकी डोई पर 6-1, 6-3 से जीत दर्ज की. स्टोर्म सैंडर्स ने सातवीं वरीय युलिया पुतिनतसेवा को हराकर उलटफेर किया. जिल टेचमैन और अनास्तासिया सेवास्तोवा ने भी अपने मुकाबले जीत लिए.

वहीं शीर्ष रैंकिंग पर काबिज खिलाड़ी एश बार्टी को दूसरे दौर के मुकाबले में डेनियल कोलिंस से 3-6 4-6 से हार का सामना करना पड़ा. बार्टी आस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टरफाइनल में हार गयी थीं.

Last Updated :Feb 24, 2021, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details