दिल्ली

delhi

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में एलिना स्वितोलिना

By

Published : Feb 13, 2021, 12:58 PM IST

स्वितोलिना 2019 में विम्बलडन और अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल तक पहुंची थी. शीर्ष वरीयता प्राप्त एश्ले बार्टी, दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी राफेल नडाल और चौथी रैंकिंग वाले डेनिल मेदवेदेव के मैच भी आज होंगे.

Australian open : Elina svitolina into fourth round
Australian open : Elina svitolina into fourth round

मेलबर्न :ऑस्ट्रेलियाई ओपन के छठे दिन खिलाड़ियों के बेहतरीन खेल को सराहने के लिए कोई दर्शक कोर्ट पर नहीं था जबकि दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी एलिना स्वितोलिना ने 26वीं रैंकिंग वाली यूलिया पुतिनत्सेवा को 6-4, 6-0 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया.

एक होटल में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद विक्टोरिया प्रांत में पांच दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है. इससे पहले पांच दिन रोज 30000 दर्शक कोर्ट पर आ रहे थे.

एलिना स्वितोलिना

स्वितोलिना 2019 में विम्बलडन और अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल तक पहुंची थी. शीर्ष वरीयता प्राप्त एश्ले बार्टी, दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी राफेल नडाल और चौथी रैंकिंग वाले डेनिल मेदवेदेव के मैच भी आज होंगे.

इसके अलावा दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में शुक्रवार को 19 साल की अनास्तासिया पोटापोवा को 7-6, 6-2 से हराकर चौथे दौर में अपनी जगह पक्की की.

जब खेल चल रहा था तब पृथकवास होटल में कोरोना संक्रमण का मामला आने के बाद विक्टोरिया प्रदेश सरकार ने शनिवार से लॉकडाउन लागू करने का ऐलान किया हालांकि अगले पांच दिन ऑस्ट्रेलियाई ओपन को दर्शकों के बिना जारी रखने की अनुमति दे दी है.

मैच के पहले सेट में 25 सहज गलतियां करने के बाद भी अपने से लगभग 20 साल छोटी खिलाड़ी पर भारी पड़ने वाली सेरेना ने दर्शकों की गैरमौजूदगी पर कहा, "ये आदर्श स्थिति नहीं है, दर्शकों का स्टेडियम में वापस आना अच्छा था. लेकिन आपको किसी भी स्थिति में अच्छा करना होता है. उम्मीद है सब कुछ बेहतर होगा."

विश्व रैंकिंग में 101वें स्थान पर काबिज खिलाड़ी के खिलाफ सेरेना पहले सेट के टाई-ब्रेकर में 5-3 से पिछड़ रही थी लेकिन फिर उन्होंने लगातार चार अंक बनाकर सेट अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सात खिताब सहित 23 ग्रैंडस्लैम विजेता के अनुभव का दूसरे सेट में पोटापोवा के पास कोई जवाब नहीं था. अगले दौर में उनका सामना बेलारूस की एरिना सबालेंका से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details