दिल्ली

delhi

आज से शुरू होने वाला है लेवर कप, जानिए क्यों है ये बाकी टूर्नामेंट्स से अलग

By

Published : Sep 20, 2019, 11:50 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:40 AM IST

आज से स्विट्र्जरलैंड के जिनेवा में शुरू हो रहे लेवर कप में आमने-सामने होगीं टीम वर्ल्ड और टीम यूरोप. टेनिस का ये जानामाना टूर्नामेंट कई मायनों में वर्ल्ड टूर्नामेंट्स से अलग है. जानिए इस टूर्नामेंट की कुछ खास बातें.

Laver cup

हैदराबाद : लेवर कप कम समय में ही टेनिस का जानामाना नाम बन चुका है. इसकी शुरूआत 2017 में हुई थी. जब रोजर फेडरर ने इस टूर्नामेंट का विचार सबके सामने रखा था.

देखिए वीडियो
कैसे ये अलग है बाकी सभी टेनिस टूर्नामेंट से?लेवर कप एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां टेनिस दो हिस्सों में बटता है- टीम वर्ल्ड और टीम यूरोप. पिछले तीन सालों से टीम यूरोप का खासा दबदबा देखा गया है जिसका कारण रोजर फेडरर, राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच जैसे दिग्गजों की मौजूदगी है.

कैसे होता है टीम का चयन ?

एटीपी रैंकिंग के अनुसार, यूरोप और वर्ल्ड के टॉप खिलाड़ियों का टीम में चयन किया जाता है. जिसमें इस बार की टीम कुछ इस प्रकार है-

टीम यूरोप : राफेल नडाल, रोजर फेडरर, डोमिनिक थीम, एलेक्जेंडर ज्वेरेव, स्टेफानोस सितसिपास, फैबियो फोगनिनी, रॉबर्टो बॉटिस्टा एगेट (विकल्प)

टीम वर्ल्ड :जॉन इस्नर, मिलोस राओनिक, निक किर्गियोस, डेनिस शापोवालोव, जैक सॉक, टेलर फ्रिट्ज, जॉर्डन थॉम्पसन (विकल्प)

*नोवाक जोकोविच चोटिल होने के चलते इस सीजन का हिस्सा नहीं बन सके.

कहां से आया इस टूर्नामेंट का आइडिया और कैसे पड़ा नाम ?

ऑस्ट्रेलिया के महान टेनिस खिलाड़ी रॉड लेवर के नाम पर इस टूर्नामेंट का नाम रखा गया था. वहीं, इस टूर्नामेंट का आइडिया दिग्गज रोजर फेडरर ने दिया था. रोजर, गोल्फ के राइडर कप से प्रभावित थे. जहां हर महाद्वीप की अपनी एक टीम होती है.

रोजर फेडरर ने ये आइडिया सबके सामने रखा जहां रोजर फेडरर की मैनेजमेंट फर्म, टेनिस ऑस्ट्रेलिया और ब्रजिलियन खिलाड़ी लेमन ने मिलकर इस टूर्नामेंट की नीव रखी.

Intro:Body:

आज से शुरू होने वाला है लेवर कप, जानिए क्यों है ये बाकी टूर्नामेंट्स से अलग





लेवर कप कम समय में ही टेनिस का जानामाना नाम बन चुका है. इसकी शुरूआत 2017 में हुई थी. जब रोजर फेडरर ने इस टूर्नामेंट का आइडिया दिया था. 

कैसे ये अलग है बाकी सभी टेनिस टूर्नामेंट से?

लेवर कप एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां टेनिस दो हिस्सों में बटता है- टीम वर्ल्ड और टीम यूरोप. पिछले तीन सालों से टीम यूरोप का खासा दबदबा देखा गया है जिसका कारण रोजर फेडरर, राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच जैसे दिग्गजों की मौजूदगी है. 



कैसे होता है टीम का चयन ?

एटीपी रैंकिंग के अनुसार, यूरोप और वर्ल्ड के टॉप खिलाड़ियों का टीम में चयन किया जाता है. जिसमें इस बार की टीम कुछ इस प्रकार है- 

टीम यूरोप : राफेल नडाल, रोजर फेडरर, डोमिनिक थीम, एलेक्जेंडर ज्वेरेव, स्टेफानोस सितसिपास, फैबियो फोगनिनी, रॉबर्टो बॉटिस्टा  एगेट (विकल्प)

टीम वर्ल्ड : जॉन इस्नर, मिलोस राओनिक, निक किर्गियोस, डेनिस शापोवालोव, जैक सॉक, टेलर फ्रिट्ज, जॉर्डन थॉम्पसन (विकल्प)

*नोवाक जोकोविच चोटिल होने के चलते इस सीजन का हिस्सा नहीं बन सके. 



कहां से आया इस टूर्नामेंट का आइडिया और कैसे पड़ा नाम ?

ऑस्ट्रेलिया के महान टेनिस खिलाड़ी रॉड लेवर के नाम पर इस टूर्नामेंट का नाम रखा गया था. वहीं, इस टूर्नामेंट का आइडिया दिग्गज रोजर फेडरर ने दिया था. रोजर, गोल्फ के राइडर कप से प्रभावित थे. जहां हर महाद्वीप की अपनी एक टीम होती है. 

रोजर फेडरर ने ये आइडिया सबके सामने रखा जहां रोजर फेडरर की मैनेजमेंट फर्म, टेनिस ऑस्ट्रेलिया और ब्रजिलियन खिलाड़ी लेमन ने मिलकर इस टूर्नामेंट की नीव रखी.


Conclusion:
Last Updated :Oct 1, 2019, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details