दिल्ली

delhi

यूएस ओपन: स्विएतेक को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बेनसिच

By

Published : Sep 8, 2021, 7:37 AM IST

After Olympic triumph, Bencic secures QF berth at US Open

मैच जीतने के बाद बेनसिच ने कहा, "मुझे पता था कि स्विएतेक क्या करने वाली हैं और उनकी योजना क्या है। मैंने खुद से कहा कि मैंने एडिलेड में मिली हार के बाद कई विभाग में सुधार किया है. मैं इसके लिए तैयार थी और मैं खुश हूं कि मैंने अच्छा किया."

न्यूयॉर्क:टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए स्विटजरलैंड की बेलिंदा बेनसिच ने सातवीं सीड पोलैंड की इगा स्विएतेक को हराकर यहां चल रहे वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

11वीं सीड बेनसिच ने स्विएतेक को दो घंटे सात मिनट तक चले मुकाबले में 7-6(12), 6-3 से हराया और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

दोनों खिलाड़ियों के बीच पहला सेट 84 मिनट तक चला जो यूएस ओपन में अबतक का सबसे लंबे समय तक चलने वाला ओपनिंग सेट है. दोनों सेट जीतने के साथ ही बेनसिच ने करियर में तीसरी बार इस टूर्नामेंट के अंतिम-8 में प्रवेश किया.

ये भी पढ़ें- ENG vs IND: स्टीव ने कोहली सेना को बताया साल 2000 की ऑस्ट्रेलियाई टीम जैसा

बेनसिच ने इस साल हुए टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.

बेनसिच ने कहा, "मुझे पता था कि स्विएतेक क्या करने वाली हैं और उनकी योजना क्या है। मैंने खुद से कहा कि मैंने एडिलेड में मिली हार के बाद कई विभाग में सुधार किया है. मैं इसके लिए तैयार थी और मैं खुश हूं कि मैंने अच्छा किया."

बेनसिच का क्वार्टर फाइनल में सामना ब्रिटेन की क्वालीफायर एमा राडुकानु से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details