दिल्ली

delhi

टेनिस : बियांका एंड्रेस्कू पहुंची इंडियन वेल्स के फाइनल में, नाम किया ये खास रिकॉर्ड

By

Published : Mar 16, 2019, 6:57 PM IST

Updated : Mar 16, 2019, 8:09 PM IST

युवा टेनिस स्टार बियांका एंड्रेस्कू इंडियन वेल्स के महिला एकल वर्ग के फाइनल में वाइल्ड कार्ड एंट्री से पहुचंने वाली पहली खिलाड़ी बनी.

bianca

हैदराबाद: युवा टेनिस स्टार बियांका एंड्रेस्कू इंडियन वेल्स के महिला एकल वर्ग के फाइनल में वाइल्ड कार्ड एंट्री से पहुचंने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. अमेरीका के इस टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में एंड्रेस्कू ने यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में 6-3, 2-6, 6-4 से हराया.

bianca-andreescu

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, 2019 की शुरुआत में 18 वर्षीय कैनेडियन खिलाड़ी बियांका की रैंकिंग शीर्ष 150 खिलाड़ियों की सूची से बाहर थी, लेकिन अब वह 60वें स्थान पर काबिज है.

यूक्रेन की खिलाड़ी एलिना ने मैच की दमदार शुरुआत की और पहले सेट में 3-0 की बढ़त बना ली. हालांकि, कनाडा की एंड्रेस्कू ने वापसी करते हुए पहला सेट जीत लिया.

दूसरे सेट में स्वितोलिना ने अपने प्रतिद्वंद्वी को वापसी का मौका नहीं दिया, लेकिन तीसरे सेट में वह अपने शॉट पर सही कंट्रोल नहीं रख पाई और सेट हार गई साथ-साथ मैच से भी हाथ से धो बैठीं.

अब फाइनल में एंड्रेस्कू का सामना जर्मनी की पूर्व विश्व नंबर एक एंजेलिक कर्बर से होगा, जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेंसिक को हराया है.

Intro:Body:

हैदराबाद: युवा टेनिस स्टार बियांका एंड्रेस्कू इंडियन वेल्स के महिला एकल वर्ग के फाइनल में वाइल्ड कार्ड एंट्री से पहुचंने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. अमेरीका के इस टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में एंड्रेस्कू ने यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में 6-3, 2-6, 6-4 से हराया.



मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, 2019 की शुरुआत में 18 वर्षीय कैनेडियन खिलाड़ी बियांका की रैंकिंग शीर्ष 150 खिलाड़ियों की सूची से बाहर थी, लेकिन अब वह 60वें स्थान पर काबिज है.



यूक्रेन की खिलाड़ी एलिना ने मैच की दमदार शुरुआत की और पहले सेट में 3-0 की बढ़त बना ली. हालांकि, कनाडा की एंड्रेस्कू ने वापसी करते हुए पहला सेट जीत लिया.



दूसरे सेट में स्वितोलिना ने अपने प्रतिद्वंद्वी को वापसी का मौका नहीं दिया, लेकिन तीसरे सेट में वह अपने शॉट पर सही कंट्रोल नहीं रख पाई और सेट हार गई साथ-साथ मैच से भी हाथ से धो बैठीं.



अब फाइनल में एंड्रेस्कू का सामना जर्मनी की पूर्व विश्व नंबर एक एंजेलिक कर्बर से होगा, जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेंसिक को हराया है.


Conclusion:
Last Updated :Mar 16, 2019, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details