दिल्ली

delhi

निकहत जरीन के वर्ल्ड चैंपियन बनने पर पाकिस्तान के लोगों में खुशी या गम?

By

Published : May 21, 2022, 6:57 PM IST

Updated : May 21, 2022, 7:24 PM IST

भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने गुरुवार (19 मई) को विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. गोल्ड मेडल जीतने के बाद सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स सहित अन्य लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. निकहत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर पांचवीं भारतीय महिला बनने का खिताब अपने नाम किया है. उनकी इस जीत की चर्चा पाकिस्तान में भी हो रही है.

गोल्ड मेडलिस्ट निकहत जरीन  Gold Medalist Nikhat Zareen  pakistani media  pakistani media reactions  boxing champion nikhat zareen  boxing champion News  Sports News  निकहत जरीन और पाकिस्तानी मीडिया  बॉक्सिंग चैंपियन निकहत जरीन  निकहत जरीन और पाकिस्तान  पाकिस्तानी मीडिया का बयान  खेल समाचार  बॉक्सिंग न्यूज  Boxing News
world-boxing-champion-nikhat-zareen

हैदराबाद:बॉक्सर निकहत जरीन वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर हर तरफ सुर्खियों में हैं. निकहत ये उपलब्धि हासिल करने वाली पांचवीं भारतीय महिला हैं. निकहत ने गुरुवार (19 मई) को इस्तांबुल में 52 किलोग्राम कैटेगरी में महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप मेंं थाईलैंड की जुतामास जितपोंग को हराया था. जीत के बाद निकहत ने ट्वीट किया, सालों की मेहनत और लगन से मंजिल मिल गई. ये जीत देश को समर्पित. हमने एक साथ मिलकर ये कर दिखाया.

बताते चलें, निकहत की जीत पर देश भर से लोगों ने उन पर खूब सारा प्यार लुटाया. उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा, लेकिन पाकिस्तानियों के बधाई संदेशों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. पाकिस्तानी मूल के लेखक तारेक फतह ने निकहत की जीत पर ट्वीट कर कहा, मेरी तरह की मुस्लिम. मिलिए चैंपियन बॉक्सर भारत की निकहत जरीन से.

वहीं, पाकिस्तान के मशहूर टीवी पत्रकार हामिद मीर ने ट्वीट करते हुए कहा, शाबाश, निकहत जरीन.

अहमद नाम के एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, भारत खेल और संस्कृति के जरिए दुनिया भर में सफलतापूर्वक अपनी सॉफ्ट पावर को दिखा रहा है. पाकिस्तान को भी अपनी सॉफ्ट पावर पर ध्यान देना चाहिए.

आरफा साबिर नाम की पाकिस्तानी यूजर ने निकहत को जीत की बधाई दी. उन्होंने लिखा, पाकिस्तान से बधाई, दुनिया भर की महिलाओं को, खासकर इस उपमहाद्वीप की महिलाओं को और ताकत मिले. एक दूसरे ट्वीट में आरफा ने लिखा, मैं चाहती हूं कि पाकिस्तानी लड़कियां भी इसी तरह कामयाब हों. हालांकि, निकहत को बधाई देने पर कई पाकिस्तानियों ने आपत्ति भी जताई.

मोहम्मद उजैर नाम की एक यूजर ने लिखा, ठीक है लेकिन निकहत भारतीय हैं. इसलिए हमें बहुत खुश नहीं होना चाहिए. हमें इन्हें बहुत प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए.

हेसी रॉक नाम के एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, हैदर अली ने पैरालंपिक में पिछले साल गोल्ड मेडल जीता, लेकिन पत्रकार हामिद मीर ने उनके बारे में ट्वीट नहीं किया, क्योंकि वो भारत से नहीं थे. कई लोगों ने हामिद मीर को देशद्रोही तक करार दे दिया.

भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन

तेलंगाना के निजामाबाद के मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली मुस्लिम बॉक्सर निकहत का कहना है कि बॉक्सिंग में इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्हें हर बाधा को पार किया. वह कहती हैं, मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी और हर बाधा पार करनी पड़ी. यहां तक कि लोगों के ये ताने भी सुनने पड़े कि बॉक्सिंग महिलाओं के बस की बात नहीं है. मुझे लोगों को यह बताना पड़ा कि मेरे चेहरे को कुछ नहीं होगा और बॉक्सिंग से मेरी सुंदरता कम नहीं होगी.

यह भी पढ़ें:Nikhat Zareen: पहले कंधे की चोट...फिर मैरी कॉम से विवाद, आसान नहीं रहा विश्व चैंपियन बनने का सफर

बता दें, जरीन ने साल 2010 में 13 साल की उम्र में बॉक्सिंग शुरू की थी. छह महीने के भीतर ही उन्होंने स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया था. सिर्फ एक साल बाद 2011 में उन्हें वर्ल्ड जूनियर एंड यूथ चैंपियनशिप्स फॉर गर्ल्स कैटेगरी में गोल्ड जीता था. एमसी मैरीकॉम, सरिता देवी, जेनी आरएल और लेखा केसी के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली निकहत जरीन पांचवीं भारतीय महिला हैं.

यह भी पढ़ें:करियर की बाधाओं ने मुझे मानसिक रूप से मजबूत बनाया : निकहत जरीन

हाल ही में सलमान खान ने उन्हें जीत पर बधाई दी थी, जिसके जवाब में निखत ने अपनी खुशी जाहिर की थी और अब एक बार फिल्म सलमान ने चैंपियन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है. सलमान खान ने अपने ट्वीट में निखत के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, बस मुझे मत मारो. बहुत सारा प्यार...जो कर रही हो वो करती रहो और मेरे हीरो सिल्वेस्टर स्टेलोन की तरह मुक्के मारती रहो.

दरअसल, बॉक्सिंग चैंपियन ने अपनी जीत के बाद इंटरव्यू में इच्छा जताई थी कि उनकी जीत पर सलमान खान कुछ लिखें, जिसके बाद सलमान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर निखत को जीत की शुभकानाएं दी थीं.

वहीं, अभिनेता के इस ट्वीट का जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, एक फैन गर्ल होने के नाते, ये मेरा सपना है, जो सच हो गया है. मुझे कभी विश्वास नहीं था कि सलमान खान मेरे लिए ट्वीट करेंगे. मैं अपनी जीत पर बहुत ही विन्रम हूं, मेरी जीत को और खास बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं इस पल को हमेशा अपने दिल में संजो कर रखूंगी.

यह भी पढ़ें:Boxer Nikhat Zareen: 'वो कहते थे छोटे कपड़े मत पहनो...और आज वही बनी वर्ल्ड चैम्पियन'

यह भी पढ़ें:शाबाश निकहत! विश्व चैंपियन बनीं निकहत जरीन, थाईलैंड की मुक्केबाज को हरा जीता गोल्ड

Last Updated : May 21, 2022, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details