दिल्ली

delhi

बड़ी खबर: वर्ल्ड आर्चरी ने भारतीय तीरंदाजी संघ को किया निलंबित

By

Published : Aug 8, 2019, 5:40 PM IST

चुनाव में देरी की वजह से वर्ल्ड आर्चरी ने भारतीय तीरंदाजी संघ को निलंबित करने का फैसला लिया. वर्ल्ड आर्चरी के सचिव टॉम डिएलेन ने इस बात की जानकारी दी.

भारतीय तीरंदाजी संघ

लुसाने: तीरंदाजी की विश्व संस्था-वर्ल्ड आर्चरी ने भारतीय तीरंदाजी संघ को निलंबित कर दिया है. ये निलंबन 5 अगस्त से लागू होगा.

विश्व संस्था ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर निलंबन की जानकारी दी. पुराने कार्यकारी बोर्ड ने भारतीय संघ को चुनाव करने के लिए जुलाई तक की मोहलत दी थी लेकिन इस पर भारतीय संघ ने कोई भी फैसला नहीं लिया. नतीजन वर्ल्ड आर्चरी ने भारत को निलंबित करने का फैसला लिया.

वर्ल्ड आर्चरी

हालांकि भारतीय खिलाड़ियों को 19-25 अगस्त के बीच होने वाली विश्व तीरंदाजी यूथ चैंपियनशिप में हिस्सा लेने दिया जाएगा.

वर्ल्ड आर्चरी के सचिव टॉम डिएलेन ने कहा,"भारतीय तीरंदाजी संघ को लेकर अपने जून में लिए गए फैसले को वर्ल्ड आर्चरी लागू कर रही है. जिस अंतिम टूर्नामेंट में भारत के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं वो है मेड्रिड में होने वाली यूथ चैंपियनशिप."

भारतीय तीरंदाजी संघ

उन्होंने कहा,"अब हम भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और भारत सरकार के साथ मिलकर एक ट्रांसिटरी कमेटी की स्थापना करने का प्रयास करें, जिसमें सभी पक्षों के प्रतिनिधि होंगे और वो त्वरित मुद्दों पर काम करेंगे."

Intro:Body:

बड़ी खबर: वर्ल्ड आर्चरी ने भारतीय तीरंदाजी संघ को किया निलंबित



 



चुनाव में देरी की वजह से वर्ल्ड आर्चरी ने भारतीय तीरंदाजी संघ को निलंबित करने का फैसला लिया. वर्ल्ड आर्चरी के सचिव टॉम डिएलेन ने इस बात की जानकारी दी.



लुसाने: तीरंदाजी की विश्व संस्था-वर्ल्ड आर्चरी ने भारतीय तीरंदाजी संघ को निलंबित कर दिया है. ये निलंबन 5 अगस्त से लागू होगा.



विश्व संस्था ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर निलंबन की जानकारी दी. पुराने कार्यकारी बोर्ड ने भारतीय संघ को चुनाव करने के लिए जुलाई तक की मोहलत दी थी लेकिन इस पर भारतीय संघ ने कोई भी फैसला नहीं लिया. नतीजन वर्ल्ड आर्चरी ने भारत को निलंबित करने का फैसला लिया.



हालांकि भारतीय खिलाड़ियों को 19-25 अगस्त के बीच होने वाली विश्व तीरंदाजी यूथ चैंपियनशिप में हिस्सा लेने दिया जाएगा.



वर्ल्ड आर्चरी के सचिव टॉम डिएलेन ने कहा,"भारतीय तीरंदाजी संघ को लेकर अपने जून में लिए गए फैसले को वर्ल्ड आर्चरी लागू कर रही है. जिस अंतिम टूर्नामेंट में भारत के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं वो है मेड्रिड में होने वाली यूथ चैंपियनशिप."



उन्होंने कहा,"अब हम भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और भारत सरकार के साथ मिलकर एक ट्रांसिटरी कमेटी की स्थापना करने का प्रयास करें, जिसमें सभी पक्षों के प्रतिनिधि होंगे और वो त्वरित मुद्दों पर काम करेंगे."


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details