दिल्ली

delhi

Asian Champions Trophy 2023: भारत ने चीन को 2-1 से रौंदकर हासिल की लगातार तीसरी जीत, जानिए बाकी 2 मैचों का कैसा रहा हाल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2023, 10:49 PM IST

महिला हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारत ने चीन को हराकर लगातार इस टूर्नामेंट का अपना तीसरा मैच जीत लिया है. भारत के अलावा आज जापान और कोरिया व मलेशिया की टीम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

रांची :महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में आज यानि सोमवार तीन मैच खेले गए. पहला मैच कोरिया और मलेशिया, दूसरा मैच थाईलैंड और जापान और तीसरा मैच भारत और चीन के बीच खेला गया. भारतीय टीम ने इस मैच में चीन को 2-1 से धूल चटा दी. ये इंडिया की महिला हॉकी टीम की एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में लगातार तीसरी जीत है.

भारत ने चीन को 2-1 से दी मात
भारतीय महिला हॉकी टीम ने मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए चीन को 2-1 से हरा दिया है. इस मैच में भारत ने पहले क्वार्टर में कमाल का खेल दिखाया और चीन पर पहले क्वार्टर के अंत तक 2-0 से बढ़त बनाए रखी लेकिन दूसरे क्वार्टर में चीन ने भी पटलवार किया और 1 गोल कर स्कोर को 2-1 कर दिया. इसके बाद मैच में कोई गोल नहीं हो पाया और भारत ने मैच 2-1 से जीत लिया.

भारत के लिए इस मैच में पहले क्वार्टर में दीपिका ने गोल किया. उन्होंने मैच के15वें मिनट में चीन के गोलकीपर को छकाते हुए गोल कर दिया. दीपिका ने भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी. इसके बाद सलीमा टेटे ने एक और गोल चीन पर मैच के 26वें मिनट में कर बढ़त को 2-0 कर दिया. चीन की ओर से इस मैच का एकमात्र गोल मैच के 41वें मिनट में Jiaqi Zhong ने किया और स्कोर 2-1 पर ला दिया.

इसके बाद मैच समाप्ति का भारत 2-1 से आगे था और उसने आसानी से मैच जीत लिया. महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में भारतीय टीम की ये लगातार तीसरी जीत है. भारत की टीम ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है क्योंकि उसने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को हौरान कर दिया है.

India vs China

कोरिया-मलेशिया के बीच मैच हुआ ड्रॉ
कोरिया और मलेशिया के बीच आज का पहला मैच खेला गया मैच काफी शानदार रहा. इस मैच में दोनों टीमों ने अपना दमखम दिखया लेकिन वो मैच जीत नहीं पाए. इस मैच में दोनों टीमों का स्कोर मैच समाप्त होने के बाद 1-1 रहा और ये मैच ड्रॉ हो गया. इस मैच में कोरिया के लिए सुयोयंग सिओ ने मैच के 35वें मिनट में गोल दागा और कोरिया को1-0 से आगे कर दिया लेकिन कोरिया अपनी लीड ज्यादा समय तक बरकरार नहीं रख पाई और मैच के आखिरी समय में मलेशिया की नूर अजहर ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया. इसके बाद दोनों टीमों में से कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई और मैच बराबरी पर छूट गया.

Korea vs Malaysia

जापान ने थाईलैंड को दी 4-0 से मात
जापान और थाईलैंड के बीच आज का दूसरा मैच खेला गया. इस मैच में जापान ने थाईलैंड को 4-0 से कारारी मात दी. जापान की टीम पूरे मैच में थाईलैंड पर हावी रही और एक के बाद एक चार गोल दाग दिए. जापान के लिए तोरियामा माई ने 29 वें मिनट में पहला गोल किया. इसके साथ जापान ने 1-0 से थाईलैंड पर बढ़त बना ली.

Thailand vs Japan

इसके बाद जापान के खिलाड़ी पूरी तरह से थाईलैंड पर हावी रहे. इसके बाद 34वें मिनट में Nagai Yuri और 35वें मिनट में Urata Kana ने बेहतरीन गोल करते हुए बढ़त को 3-0 कर दिया. इसके बाद थाईलैंड मैच में वापस नहीं आ पाई और 50वें मिनट में Fujibayashi Chiko ने चौथा गोल दाग मैच 4-0 से अपनी टीम को जीता दिया.

ये खबर भी पढ़ें :Korea vs Malaysia Highlights: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023, कोरिया-मलेशिया के बीच मुकाबला ड्रॉ

ABOUT THE AUTHOR

...view details