दिल्ली

delhi

महिला एशिया कप हॉकी: भारत ने पहले मैच में मलेशिया को 9-0 से हराया

By

Published : Jan 22, 2022, 1:29 PM IST

महिला एशिया कप हॉकी में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है. भारत ने पहले मैच में मलेशिया को 9-0 से हराया.

Women Asia Cup Hockey  Women Asia Cup  Hockey Match  Sports News  Hockey India beat Malaysia  वंदना कटारिया  नवनीत कौर  शर्मिला देवी  महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट  महिला एशिया कप  हॉकी टूर्नामेंट
Women Asia Cup Hockey

मस्कट:फॉरवर्ड वंदना कटारिया, नवनीत कौर और शर्मिला देवी ने एक-एक गोल किए, जिससे भारत ने शुक्रवार को महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में मलेशिया को 9-0 से रौंद दिया. भारत ने टूर्नामेंट में और बाद में होने वाले विश्व कप में एक स्थान हासिल करने के लिए सुल्तान कबूस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जीत हासिल की.

बता दें, वंदना कटारिया ने 8वें और 34वें मिनट में, नवनीत ने 15वें और 27वें मिनट में और शर्मिला ने 46वें और 59वें मिनट में गोल किया. जबकि अनुभवी दीप ग्रेस एक्का (10वें मिनट), लालरेम्सियामी (38वें मिनट) और मोनिका (40वें मिनट) ने एक-एक गोल किया, जिससे भारत यहां मैच जीत गया.

भारतीय खिलाड़ियों ने अपने खेल का आनंद लिया. मलेशिया ने पहले हाफ में कुछ आक्रमण शॉट लगाए, कप्तान सविता को उनके फॉरवर्ड से ज्यादा परेशानी नहीं हुई. पिछले 17 मैचों में भारत मलेशिया से कभी नहीं हारा है.

खिलाड़ियों ने जल्दी बढ़त बना ली और पूरे मैच में मलेशियाई खिलाड़ियों को दबाव में बनाए रखा. हालांकि, यह टूर्नामेंट का उनका पहला मैच था और कुछ महीने पहले एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के बीच में ही उन्हें पीछे हटना पड़ा था. भारतीय फॉरवर्ड खिलाड़ियों ने खेल में अच्छा समन्वय दिखाया. कुल मिलाकर यह एक अच्छा प्रदर्शन था और रविवार को एशियाई खेलों के विजेता जापान के खिलाफ अगले मैच में भारतीय हॉकी टीम खेलेगी.

यह भी पढ़ें:Australian Open: हालेप और सबालेंका आस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में

ABOUT THE AUTHOR

...view details