दिल्ली

delhi

मीराबाई चानू ने बरकरार रखा ओलंपिक क्वालीफिकेशन रैंकिंग में आठवां स्थान

By

Published : Jan 2, 2020, 3:23 PM IST

अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ द्वारा जारी ओलंपिक क्वालीफायर रैंकिंग सूची में भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने अपना आठवां स्थान बरकरार रखा. ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिए दौड़ में 25 साल की भारोत्तोलक ने अब तक 2966.6406 रैंकिंग अंक जुटा लिए हैं.

Mirabai Chanu, OlympicQualifiers
Mirabai Chanu

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक के लिए स्थान पक्का करने की कोशिश में जुटी पूर्व विश्व चैम्पियन मीराबाई चानू ने गुरूवार को अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) द्वारा जारी ओलंपिक क्वालीफायर रैंकिंग सूची में आठवां स्थान बरकरार रखा.

ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिए दौड़ में 25 साल की भारोत्तोलक ने अब तक 2966.6406 रैंकिंग अंक जुटा लिए हैं.

टोक्यो के लिए क्वालीफाई करने के लिए 49 किग्रा वर्ग में भाग लेने वाली भारोत्तोलक को छह महीनों (नवंबर 2018 से अप्रैल 2020 तक) के तीन पीरियड में प्रत्येक में एक टूर्नामेंट में भाग लेना होगा, जिसमें कम से एक स्वर्ण और एक रजत स्तर की प्रतियोगिता शामिल हो.

मीराबाई चानू

राष्ट्रीय कोच विजय शर्मा ने मीडिया से कहा, 'रैंकिंग अंक एक भारोत्तोलक के टूर्नामेंट की संख्या के आधार पर मिलते हैं और मीराबाई कुछ स्पर्धाओं से हट चुकी हैं जिसमें वे पीठ की चोट के कारण 2018 में विश्व चैम्पियनशिप में नहीं खेल पाई थीं.'

उन्होंने कहा, 'लेकिन अभी आठवें स्थान पर रहना कोई समस्या नहीं है क्योंकि अंतिम रैंकिंग अप्रैल में बनाई जाएगी और सर्वश्रेष्ठ नतीजे शामिल किए जाएंगे.'

टोक्यो ओलंपिक 2020

ये भी पढ़े- साल 2020 में बेहद बिजी रहेगी भारतीय टीम, यहां पढ़ें साल भर का शेड्यूल

ताजा क्वालीफाइंग रैंकिंग में चीन की तीन भारोत्तोलक शीर्ष पांच में शामिल हैं जिसमें मौजूदा विश्व चैम्पियन और विश्व रिकॉर्डधारी होऊ जिहुई शीर्ष पर है. लेकिन ओलंपिक में एक देश एक वजन वर्ग में केवल एक एथलीट ही भेज सकता है.

पुरूषों के 67 किग्रा वर्ग में युवा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जेरेमी लालरिनुगा 2,310.9653 अंक से 32वें स्थान पर बने हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details