दिल्ली

delhi

नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलियाई ओपन से सकारात्मक संदेश की उम्मीद

By

Published : Sep 23, 2022, 5:20 PM IST

Australian Open  Novak Djokovic  Novak Djokovic news  Novak Djokovic in laver cup  ऑस्ट्रेलियाई ओपन  नोवाक जोकोविच  नोवाक जोकोविच खबर  लेवर कप में नोवाक जोकोविच
Novak Djokovic

नोवाक जोकोविच टीकाकरण न कराने के कारण साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेल पाए थे.

लंदन:कोविड-19 का टीकाकरण नहीं कराने के कारण इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भाग नहीं ले पाने वाले नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को अगले साल होने वाले टूर्नामेंट के लिए आयोजकों से सकारात्मक संदेश की उम्मीद है. जोकोविच को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजकों से अभी तक कोई संदेश नहीं मिला है कि वह टीकाकरण नहीं कराने के कारण साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेल पाएंगे या नहीं.

जोकोविच ने गुरुवार को लेवर कप के दौरान कहा, यह वास्तव में मेरे हाथ में नहीं है. इसलिए मैं सकारात्मक खबर की उम्मीद कर रहा हूं. जोकोविच के नाम पर कुल 21 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब दर्ज हैं और वह केवल राफेल नडाल के 22 खिताब से पीछे हैं. उन्होंने रिकॉर्ड नौ बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता है.

यह भी पढ़ें: फेडरर का विदाई मैच होगा 'युगल मुकाबला', नडाल हो सकते हैं जोड़ीदार

लेकिन इस साल जनवरी में 10 दिन तक चली कानूनी लड़ाई के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित कर दिया गया था और उनका वीजा रद्द कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने कोविड-19 का टीका नहीं लगाया था. टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने पहले उन्हें छूट दे दी थी जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए थे.

ऑस्ट्रेलिया ने जुलाई से अपने सख्त सीमा संबंधी नियमों में बदलाव कर दिया था. जुलाई के बाद ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने वाले लोगों को कोविड-19 टीकाकरण का सबूत या कोविड-19 के परीक्षण की नेगेटिव रिपोर्ट पेश नहीं करनी पड़ रही है. टीकाकरण नहीं करवाने के कारण जोकोविच इस साल अमेरिकी ओपन में भी नहीं खेल पाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details