दिल्ली

delhi

दुबई पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री: फर्राटा धावक प्रशांत देसाई ने भारत को दिलाया पहला स्वर्ण

By

Published : Mar 24, 2022, 12:26 PM IST

भारत ने मौजूदा दुबई पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री 2022 (2022 World Para Athletics Grand Prix) में अपने पदकों की कुल संख्या 4 पहुंचा दी है. अंक तालिका में भारत 15वें सथान पर है. 22 वर्षीय पैरा एथलीट प्रशांत अपनी रेस में शुरू से लेकर अंंत तक बढ़त बनाए हुए थे. थ्रो खिलाड़ी भारत को बुधवार को पदक दिलाने में असफल रहे.

Indian Para Athlete  Indian para athletes  Para Athletics  Paralympics  Sports news  Para Sprinter Prashant Desai  Sports News  धावक प्रणव प्रशांत देसाई  दुबई वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री
Para Sprinter Prashant Desai

दुबई:फर्राटा धावक प्रणव प्रशांत देसाई ने दुबई वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री-13वीं फैजा इंटरनेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में पुरुषों की 200 मीटर टी64 फाइनल में स्वर्ण पदक जीतकर प्रतियोगिता के दूसरे दिन भारत का नाम रोशन कर दिया. आज के दिन भारत के लिए यह एकमात्र पदक था, क्योंकि दुबई क्लब फॉर पीपल ऑफ डिटरमिनेशन ग्राउंड में थ्रोअर लड़खड़ा गए थे.

बता दें कि प्रशांत देसाई ने शुरुआत से अंत तक 24.42 सेकेंड में दौड़ पूरी की. थाईलैंड के डेनपूम कोचरंग (25.78 सेकेंड) और नॉर्वे के केनेथ जेन्सेन हेग्डल (27.08 सेकेंड) से आगे रहे.

यह भी पढ़ें:Swiss Open: दूसरे दौर में पहुंचे सिंधू, श्रीकांत और साइना

प्रशांत देसाई ने कहा, मैं यहां स्वर्ण जीतने से आया था और मैं शुरू से अंत तक दौड़ का नेतृत्व करने के लिए खुश हूं. यहां वापस आकर अच्छा लगा. मैं पिछले कुछ महीनों से अपनी सहनशक्ति की गति पर काम कर रहा हूं. यहां मेरी योजनाओं को निष्पादित करने में खुशी है.

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया सेंटर, गांधीनगर में प्रशिक्षण लेने वाले 22 वर्षीय देसाई ने कहा, मेरा लक्ष्य एशियाई पैरा खेलों में भारत के लिए 100 मीटर और 200 मीटर स्वर्ण जीतना है. जो पेरिस 2024 पैरालिंपिक के लिए मेरा मार्ग प्रशस्त करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details