दिल्ली

delhi

खेलमंत्री ने वुशु विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेताओं को किया सम्मानित

By

Published : Nov 14, 2019, 6:46 PM IST

वुशु विश्व चैम्पियनशिप में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने सम्मानित किया है.

kiren

नई दिल्ली :खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरूवार को यहां भारत के वुशु विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता प्रवीण, युमनाम सनाथोई देवी, पूनम खत्री और विक्रांत बालियान को सम्मानित किया.

भारत ने पिछले महीने चीन के शंघाई में हुई विश्व चैम्पियनशिप में एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य से कुल चार पदक हासिल किये थे. स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रवीण को 20 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया जबकि रजत पदक हासिल करने वाली सनाथोई देवी और पूनम को 14-14 लाख रूपये का चेक प्राप्त हुआ.

खेल मंत्री का ट्वीट
विक्रांत को कांस्य पदक जीतने के लिये आठ लाख रूपये का चेक मिला. पदार्पण करने वाले प्रवीण ने भारत के लिए इतिहास रचा था, वे पुरूष स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले वुशु खिलाड़ी बने थे.

ये भी पढ़े- निषाद ने कांस्य पदक जीतकर हासिल किया टोक्यो पैरालिंपिक कोटा

सेना के 22 साल के प्रवीण ने कहा, 'सेना के मेरे कोच और मेंटोर ने मुझे प्रोत्साहित कर लगातार भरोसा दिलाया कि मैं ऐसा कर सकता हूं. इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा और हर रात सोते समय मैं खुद से कहता था कि मैं स्वर्ण पदक जीत सकता हूं.

इसके बाद मैंने दो महीने पहले शिविर के दौरान कड़ी मेहनत की और मैं स्वर्ण जीतने में सफल रहा.'

रीजीजू ने इस मौके पर कहा, 'मैं खुश हूं कि चार वुशु खिलाड़ियों ने विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीते. मैंने वुशु महासंघ की उनके अच्छे काम के लिये तारीफ भी की.'

Intro:Body:

खेलमंत्री ने वुशु विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेताओं को किया सम्मानित





 





वुशु विश्व चैम्पियनशिप में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने सम्मानित किया है.





नई दिल्ली : खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरूवार को यहां भारत के वुशु विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता प्रवीण, युमनाम सनाथोई देवी, पूनम खत्री और विक्रांत बालियान को सम्मानित किया.

भारत ने पिछले महीने चीन के शंघाई में हुई विश्व चैम्पियनशिप में एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य से कुल चार पदक हासिल किये थे. स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रवीण को 20 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया जबकि रजत पदक हासिल करने वाली सनाथोई देवी और पूनम को 14-14 लाख रूपये का चेक प्राप्त हुआ.

विक्रांत को कांस्य पदक जीतने के लिये आठ लाख रूपये का चेक मिला. पदार्पण करने वाले प्रवीण ने भारत के लिए इतिहास रचा था, वे पुरूष स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले वुशु खिलाड़ी बने थे.

सेना के 22 साल के प्रवीण ने कहा, 'सेना के मेरे कोच और मेंटोर ने मुझे प्रोत्साहित कर लगातार भरोसा दिलाया कि मैं ऐसा कर सकता हूं. इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा और हर रात सोते समय मैं खुद से कहता था कि मैं स्वर्ण पदक जीत सकता हूं.

इसके बाद मैंने दो महीने पहले शिविर के दौरान कड़ी मेहनत की और मैं स्वर्ण जीतने में सफल रहा.'

रीजीजू ने इस मौके पर कहा, 'मैं खुश हूं कि चार वुशु खिलाड़ियों ने विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीते. मैंने वुशु महासंघ की उनके अच्छे काम के लिये तारीफ भी की.'


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details