दिल्ली

delhi

निशानेबाजी विश्व कप: अनीश भानवाला, रिद्धम सांगवान को कांस्य पदक

By

Published : Jul 19, 2022, 12:03 PM IST

भारतीय जोड़ी ने कांस्य पदक के प्ले ऑफ मुकाबले में अन्ना देदोवा और मार्टिन पोद्रास्की की चेक गणराज्य की जोड़ी को 16-12 से हराया.

Shooting news  Shooting World Cup  Anish Bhanwala  Rhythm Sangwan  Bronze medals  आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप  अनीश भानवाला  रिद्धम सांगवान
Shooting World Cup

चांगवान: युवा निशानेबाजों अनीश भानवाला और रिद्धम सांगवान ने मंगलवार के आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप की 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का कांस्य पदक जीता. भारतीय जोड़ी ने कांस्य पदक के प्ले ऑफ मुकाबले में अन्ना देदोवा और मार्टिन पोद्रास्की की चेक गणराज्य की जोड़ी को 16-12 से हराया.

आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में जोड़ी के रूप में यह अनीश और रिद्धम का दूसरा पदक है. इस जोड़ी ने इस साल मार्च में काहिरा विश्व कप में 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था. भारत अभी पांच स्वर्ण, पांच रजत और चार कांस्य पदक सहित कुल 14 पदक के साथ चांगवन विश्व कप की पदक तालिका में शीर्ष पर चल रहा है.

यह भी पढ़ें:ISSF World Cup: मैराज खान ने रचा इतिहास, स्कीट में भारत को दिलाया पहला गोल्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details