दिल्ली

delhi

BWF World Junior Championships : शंकर मुथुसैमी ने फाइनल में जगह बनाकर रचा इतिहास, रविवार को होगा फाइनल

By

Published : Oct 29, 2022, 7:12 PM IST

शंकर मुथुसामी (Sankar Muthusamy) ने बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप में शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है. रविवार को वो मेडल के लिए खेलेंगे.

Sankar Muthusamy
शंकर मुथुसामी

सैंटाडरः भारतीय जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी शंकर मुथुसामी (Sankar Muthusamy) ने बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2022 (BWF World Junior Championships 2022) के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया. उन्होंने थाईलैंड के शटलर पेंटचाफोन तीरारातसाकुल को 21-13, 21-15 से हराया. चौथे वरीय मुथुसैमी ने 40 मिनट तक चले सेमीफाइनल मैच में शानदार खेल दिखाया. इसके साथ चैंपियनशिप में भारत का मेडल पक्का हो गया है. शंकर स्टार भारतीय शटलर साइना नेहवाल (Saina Nehwal) के क्लब में शामिल हो गए.

शंकर बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाले भारत के चौथे शटलर हैं. इससे पहले अपर्णा पोपट, साइना नेहवाल और सिरिल वर्मा यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं .वो बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के पुरूष अंडर-19 एकल फाइनल में जगह बनाने वाले दूसरे भारतीय शटलर हैं. रविवार को फाइनल में उनका सामना चीनी ताइपे के कुओ कुआन लिन और कोरिया के ब्यूंग जाए किम के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.

इसे भी पढ़ें- BWF World Junior Championships : शंकर मुथुसैमी ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, मेडल पक्का

टूर्नामेंट के इतिहास में भारत ने अब तक एक गोल्ड , तीन सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. लक्ष्य सेन ने आखिरी बार 2018 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना नेहवाल एकमात्र भारतीय हैं जिन्होंने जूनियर विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीता है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details