दिल्ली

delhi

BWF World Junior Championships : शंकर मुथुसैमी ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, मेडल पक्का

By

Published : Oct 28, 2022, 10:20 PM IST

शंकर मुथुसैमी ने बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में पहुंचने पर उनका मेडल पक्का हो गया है. अब देखना ये होगा की मेडल किस रंग का होगा.

Sankar Muthusamy
शंकर मुथुसैमी

सैंटांडर: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी शंकर मुथुसैमी (Sankar Muthusamy) ने शुक्रवार को चीन के हु झे एन को हराकर बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप (BWF World Junior Championships) के पुरूष अंडर-19 एकल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने अपना पदक पक्का कर लिया है. चौथी वरीयता प्राप्त शंकर ने एक घंटे 31 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल में 21-18, 8-21, 21-16 से जीत दर्ज की. वो विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले नौंवे भारतीय बन जाएंगे. लक्ष्य सेन ने 2018 में कांस्य पदक जीता था.


इसे भी पढ़ें- French Open : सात्विक-चिराग की जोड़ी ने किया उलटफेर, सेमीफाइनल में पहुंचे

अब शंकर का सामना सेमीफाइनल में थाईलैंड के पानिचाफोन टीरारातसाकुल से होगा. गुरूवार को शंकर ने थाईलैंड के नाचाकोर्ण पुसरी को हराया था जबकि पांचवीं वरीय उन्नति हुड्डा महिला एकल में हार गयी थीं. 30 अक्टूबर को जूनियर चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला होगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details