दिल्ली

delhi

रिजिजू ने लॉन्च किया SAI का नया लोगो

By

Published : Sep 30, 2020, 8:15 PM IST

भारतीय खेल प्राधिकरण का नया लोगो लांच करते हुए खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि इसमें मौजूद भारतीय झंडे के तीन रंग और नीले रंग का चक्र राष्ट्रीय जुनून को दर्शाता है.

किरण रिजिजू
किरण रिजिजू

नई दिल्ली:केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) का नया लोगो लांच किया. रिजिजू ने स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में इसे लांच किया.

इस कार्यक्रम में खेल सचिव रवि मित्तल, भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा, साई के महानिदेशक संदीप प्रधान स्टेडियम में मौजूद थे. वहीं देश के कई खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इसमें हिस्सा लिया.

इस मौके पर रिजिजू ने कहा, "साई ने खिलाड़ियों को जरूरी मदद मुहैया कराई ताकि वो अपना करियर बना सकें और वो अपने लक्ष्य हासिल करें. साई शब्द ही अपने आप में संगठन को एक अलग पहचान देता है. भारतीय झंडे के तीन रंग और नीले रंग का चक्र राष्ट्रीय जुनून को दर्शाता है. साई ने कई बड़े नाम पैदा किए हैं जिन्होंने विश्व स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया हो."

लॉन्च के दौरान किरण रिजिजू

भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने भी भारतीय खेल प्राधिकरण के नए लोगो का स्वागत किया है.

साई की स्थापाना 1982 में हुई थी और तब से ये देश के खिलाड़ियों के हित में काम करती आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details