दिल्ली

delhi

Cristiano Ronaldo : मशहूर फुटबॉलर के पास हैं बेस्ट लग्जरी कारें, कीमत जानकर होंगे हैरान

By

Published : Feb 6, 2023, 2:02 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 4:58 PM IST

Ronaldo car collection : क्रिस्टियानो रोनाल्डो के कार कलेक्शन में दुनिया की बेस्ट कारें शुमार हैं. इन लग्जरी गाड़ियों की कीमत जानकर आप दंग रह जाएंगे. रोनाल्डो अपने शाही शौक के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं.

Cristiano Ronaldo car collection
क्रिस्टियानो रोनाल्डो कार कलेक्शन

नई दिल्ली : मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने फैशन स्टाइल से लेकर महंगे शौक की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड में रहते हैं. 5 फरवरी को रोनाल्डो का बर्थडे था और अब रोनाल्डो 38 साल के हो गए हैं. रोनाल्डो कारों के बहुत शौकीन हैं और उनके कार कलेक्शन की बात करें तो दुनिया की बेस्ट लग्जरी कारें इनके पास हैं, जिनकी कीमत जानकर आपके होश ही उड़ जाएंगे. इससे पहले रोनाल्डो सऊदी अरब के एक आलीशान होटल में ठहरे थे, जिसका महीने का किराया 2.5 करोड़ रुपये देने को लेकर चर्चाओं में थे. अब उनकी महंगी कारें फैंस को खूब लुभा रही हैं. प्रशंसक उन्हें प्यार से CR7 बुलाते हैं. इस बात का कनेक्शन उनके फुटबॉल खेलने से जुड़ा है.

फुटबॉल ग्राउंड पर रोनाल्डो 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं. इसलिए उनके फैंस उन्हें रोनाल्डो CR7 कहते हैं. इनके पास प्रीमियम Bugatti लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन है, जिसमें से एक Veyron कार शामिल है. इसकी कीमत करीब 1.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 14 करोड़) है. इसके अलावा Rolls Royce के कई मॉडल शामिल हैं. रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड Georgina Rodriguez ने 25 दिसंबर 2022 को क्रिसमस के मौके पर उन्हें टेस्ट ब्रांड वाली Rolls Royce Dawn कार गिफ्ट की थी. इसके साथ ही रोनाल्डो के पास पांच Ferrari कारें भी हैं, जिनमें से एक Ferrari Monza SP1 कार है. इसकी कीमत करीब 1.6 मिलियन यूरो (लगभग 14 करोड़) है.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो लग्जरी कार

पुर्तगाली फुटबॉलर रोनाल्डो के पास Lamborghini Aventador LP 700-4 है. जिसकी कीमत लगभग 5.03 करोड़ रुपए है. इसके अलावा उन्होंने पिछले दिनों अट्रैक्टिव लुक वाली McLaren Senna भी खरीदी है, जिसकी हमारे देश में कीमत लगभग 3.72 करोड़ रुपए है. यह कार भी अब उनके कलेक्शन में जुड़ गई. उनके गैरेज में कई लग्जरी गाड़ियों में Mercedes-AMG GLE 63, Porsche 911 Turbo S, Audi RS7, BMW M6, Porsche Cayenne, Maserati GranCabrio कारें शामिल हैं. उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना ने Mercedes-AMG G63 कार भी गिफ्ट में दी है.

बता दें कि रोनाल्डो 2016 से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रहे हैं.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की महंगी कार

पढ़ें-Women T20 World Cup : ये देश बना है पांच बार चैंपियन, केवल एक बार फाइनल तक पहुंचा भारत

Last Updated : Feb 6, 2023, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details