दिल्ली

delhi

Happy Birthday Rishabh Pant: भाई के जन्मदिन पर बहन ने शेयर की खूबसूरत फोटो, ऋषभ पंत को बताया बैकबोन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2023, 3:57 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 4:18 PM IST

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के जन्मदिन पर उनकी बहन साक्षी पंत ने उन्हें बधाई दी है. साक्षी पंत ने फोटो शेयर करते हुए ऋषभ पंत को परिवार की बैकबोन बताया है.

Happy Birthday Rishabh Pant
Happy Birthday Rishabh Pant

देहरादून (उत्तराखंड): आज भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का जन्मदिन है. उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी बहन साक्षी पंत ने एक खूबसूरत फोटो शेयर किया है. फोटो शेयर करते हुए साक्षी पंत ने ऋषभ को अपने मेंटोर के साथ ही मोटिनवेशन बताया है. ऋषभ पंत की बहन ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए हमेशा उनके साथ खड़ा रहने के लिए धन्यवाद दिया है.

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है. जिसमें साक्षी पंत ने लिखा 'आप मेरे समर्थक, मेरे रक्षक, मेरे सबसे मजबूत स्तंभ हैं. आप मुझे जीवन में हर चीज से दृढ़ता से निपटने की शक्ति देते हैं. मुझे पता है कि मेरे पास आपकी पीठ है'

पढ़ें-केदारनाथ में ऋषभ पंत ने कहा हर हर महादेव, बदरीनाथ में बदरी विशाल के लगाए जयकारे

साक्षी पंत ने भाई के लिए प्यार बरसाते हुए लिखा ऐसा व्यक्ति होने के लिए धन्यवाद जिस पर मैं हमेशा भरोसा कर सकती हूं. ग्रह पर सबसे अच्छे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं'.

कुछ महीनों पहले भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का रुड़की में कार एक्सीडेंट हो गया था. इस एक्सीडेंट के बाद से ही भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत क्रिकेट से बाहर हैं. उनका अभी इलाज चल रहा है. ऋषभ पंत बड़ी ही तेजी से रिकवर भी कर रहे हैं. जिसकी जानकारी ऋषभ पंत सोशल मीडिया के जरिये देते रहते हैं. बीते रोज ही ऋषभ पंत बदरीनाथ और केदारनाथ भी गये थे. यहां उनके फैंस ने उनका भव्य स्वागत किया. बदरीनाथ केदारनाथ पहुंचकर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने विश्वकप 2023 में भारत की जीत की कामना की.

पढ़ें-Watch : फैंस के लिए अच्छी खबर, एशिया कप से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़े ऋषभ पंत

बता दें भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत गंगोलीहाट (पिथौरागढ़) के मूल निवासी हैं. उनका परिवार हरिद्वार के रुड़की में रहता है. ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के कप्तान हैं. भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत शानदार विकेटकीपर के साथ ही धमाकेदार बल्लेबाज भी हैं. ऋषभ पंत को भारत का गिलक्रिस्ट कहा जाता है. ऋषभ पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.

Last Updated :Oct 4, 2023, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details