दिल्ली

delhi

ओडिशा में हॉकी के बाद रग्बी का जय जयकार, सीएम नवीन पटनायक ने खिलाड़ियों को रजत जीतने पर दिया 5 लाख रुपए इनाम

By

Published : Sep 24, 2021, 7:50 AM IST

Updated : Sep 24, 2021, 3:18 PM IST

Odisha CM Presents Cash Award Of Rs 5 Lakh To Indian U-18 Girls Rugby Team

इस चैंपियनशिप में कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, भारत और मेजबान उज्बेकिस्तान सहित पूरे एशिया के कुल पांच देशों ने भाग लिया था.

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज भारतीय अंडर-18 गर्ल्स रग्बी टीम को उज्बेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित एशिया रग्बी अंडर-18 गर्ल्स रग्बी सेवन्स चैंपियनशिप 2021 में रजत जीतने के लिए उन्हें 5 लाख रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया. इस दौरान सीएम पटनायक ने खिलाड़ियों के साथ बातचीत की और उनका हौसला भी बढ़ाया.

अंडर 18 खिलाड़ियों के साथ सीएम पटनायक

इस चैंपियनशिप में कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, भारत और मेजबान उज्बेकिस्तान सहित पूरे एशिया के कुल पांच देशों ने भाग लिया.

टीम को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए, मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा, “आपने शानदार खेला और आप स्वर्ण पदक से चूक गए. हमें इस उपलब्धि पर बहुत गर्व है. आपने धैर्य, गति, कौशल और दृढ़ संकल्प दिखाया है. मुझे यकीन है कि ये आने वाले वर्षों में एक नई यात्रा की शुरुआत है, आप सभी इतिहास रचेंगे."

ये भी पढ़ें- जूनियर हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा ओडिशा, CM पटनायक ने किया एलान

अंडर 18 खिलाड़ियों के साथ सीएम पटनायक

बता दें कि इस ओलंपिक भारतीय पुरुष हॉकी टीम के ब्रॉंज मेडल जीतने के बाद नवीन पटनायक द्वारा टीम को दी गई स्पॉन्सरशिप और सपोर्ट को सराहना दी गई थी. पटनायक ने सहारा इंडिया द्वारा हॉकी टीम से स्पॉन्सरशिप वापस लेने के बाद अगले 10 साल के लिए पुरुष और महिला दोनों टीमों को अपने स्टेट की ओर से स्पॉन्सरशिप की घोषणा की थी.

इस दौरान प्रदेश ने कई हॉकी इवेंट्स को भी होस्ट किया और दोनों टीमों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम दिया गया था.

Last Updated :Sep 24, 2021, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details