दिल्ली

delhi

बजरंग पूनिया को अमेरिका में एक महीने अभ्यास शिविर के लिए मिली मंजूरी

By

Published : Nov 28, 2020, 2:45 PM IST

गुरुवार को मिशन ओलंपिक प्रकोष्ठ की बैठक में ये फैसला लिया गया कि पहलवान बजरंग पूनिया को अमेरिका में एक महीने के अभ्यास शिविर में भाग लेने की अनुमति दी जाए.

बजरंग पूनिया
बजरंग पूनिया

हैदराबाद :मिशन ओलंपिक प्रकोष्ठ ने तोक्यो ओलंपिक में भारत की पदक उम्मीद पहलवान बजरंग पूनिया को अमेरिका में एक महीने के अभ्यास शिविर में भाग लेने की अनुमति दे दी है.

बजरंग पूनिया

यह भी पढ़ें- LPL 2020: अफरीदी ने जड़ा अपने टी-20 करियर का सबसे तेज अर्धशतक, फिर भी हासिल नहीं कर सके जीत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार को मिशन ओलंपिक प्रकोष्ठ की बैठक में ये फैसला लिया गया. यह भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा गठित ईकाई है जो टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) में जगह पाने योग्य खिलाड़ियों का चयन करती है.

यह शिविर चार दिसंबर से तीन जनवरी तक मिशिगन में चलेगा और इस पर 14 लाख रूपये खर्च आयेगा.

बजरंग पूनिया

कोरोना महामारी के बीच अभ्यास बहाल होने के बाद से बजरंग सोनीपत के साई सेंटर में अभ्यास कर रहे हैं. वह अपने कोच एमजारियोस बेंटिनिडिस और फिजियो धनंजय के साथ अमेरिका जायेंगे. उन्हें मुख्य कोच सर्जेइ बेलोग्लाजोव के मार्गदर्शन में शीर्ष पहलवानों के साथ अभ्यास का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़ें- बजरंग पूनिया को अमेरिका में एक महीने अभ्यास शिविर के लिये मिली मंजूरी

बजरंग तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details