दिल्ली

delhi

Masters snooker final 2023 : जड ट्रंप दूसरी बार बने विजेता, मिली मोटी रकम

By

Published : Jan 17, 2023, 9:12 PM IST

जड ट्रंप ने फाइनल मैच में मार्क विलियम्स को 10-8से हराया. जड ट्रंप को करीब 2.5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली.

Masters snooker final 2023  मास्टर्स स्नूकर फाइनल 2023  Judd Trump  जड ट्रंप
Judd Trump

नई दिल्ली : इंग्लैंड के प्रोफेशनल स्नूकर खिलाड़ी जड ट्रंप ने वेल्स के मार्क विलियम्स को हराकर दूसरी बार मास्टर्स स्नूकर फाइनल का खिताब जीत लिया है. 33 साल के जड ट्रंप ने रविवार को एलेक्जेंड्रा पैलेस में एक मुश्किल मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी. विलियम्स के खिलाफ 8-7 से पिछड़ने के बाद ट्रंप ने शानदार वापसी करते हुए 10-8 से जीत दर्ज की.

उन्हें इस खिताबी जीत के बाद मोटी पुरस्कार राशि मिली है. उन्हें Masters snooker final 2023 जीतने के लिए 250,000 पाउंड (लगभग ढाई करोड़ रुपये) की प्राइज मनी मिली है. जीत के बाद जड ट्रंप ने कहा, "यह वास्तव में अविश्वसनीय था. मैं यह टूर्नामेंट जीतकर काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं." उन्होंने आखिरी बार 2019 में यह खिताब जीता था. वहीं, अगर विलियम्स की बात करें तो वह 1998 और 2003 में मास्टर्स स्नूक के चैंपियन बने थे.

यह भी पढ़ें :Indonesia Football Disaster : इंडोनेशिया में फुटबॉल त्रासदी की सुनवाई शुरू, पांच पर लापरवाही के आरोप

ट्रंप ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने पिछले सप्ताह खेला, वह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास था. उन्होंने आगे कहा, "मार्क ने भी शानदार खेल दिखाया, उन्होंने मुझ पर काफी दबाव डाला. यह अब तक की मेरी सबसे बेहतरीन जीत है. मास्टर्स स्नूकर की प्राइज मनी इस साल भी पिछले साल जितनी ही है."

Masters snooker final 2023 की पुरस्कार राशि
विजेता -250,000 पाउंड यानी भारतीय मुद्रा में लगभग 2.5 करोड़ रुपये

उपविजेता -100,000 पाउंड यानी भारतीय मुद्रा में लगभग लगभग 1 करोड़ रुपये

सेमीफाइनलिस्ट - 60,000 पाउंड यानी भारतीय मुद्रा में लगभग लगभग 60 लाख रुपये

क्वार्टरफाइनलिस्ट -30,000 पाउंड यानी भारतीय मुद्रा में लगभग लगभग 30 लाख रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details