दिल्ली

delhi

बीडब्ल्यूएफ की साल की सर्वश्रेष्ठ पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी चुनी गई मनीषा, प्रणय और भगत चूके

By

Published : Dec 6, 2022, 5:34 PM IST

युवा भारतीय खिलाड़ी मनीषा रामदास को मौजूदा सत्र में शानदार प्रदर्शन के लिये वर्ल्ड बैडमिंटन महासंघ (BWF) की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी चुना गया.

Manisha Ramadass  HS prannoy  BWF award  मनीषा रामदास  विश्व बैडमिंटन महासंघ  BWF  एचएस प्रणय  बीडब्ल्यूएफ
Manisha Ramadass

नई दिल्ली : युवा भारतीय खिलाड़ी मनीषा रामदास को मौजूदा सत्र में शानदार प्रदर्शन के लिए विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी चुना गया. बीडब्ल्यूएफ ने सोमवार को 17 साल की मनीषा को विजेता घोषित किया. मनीषा ने विश्व चैंपियनशिप के एसयू5 वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने 2022 में कुल मिलाकर 11 गोल्ड और पांच ब्रॉन्ज पदक जीते.

इस वर्ग में अन्य दावेदारों में भारत की नित्या श्री सुमति और मानसी जोशी, सेरिना सातोमी, गिउलियाना पोवेदा फ्लोरेंस और पिलार जौरगुई शामिल थीं. पैरालंपिक चैंपियन प्रमोद भगत और थॉमस कप विजेता एचएस प्रणय हालांकि बीडब्ल्यूएफ पुरस्कारों की दौड़ में पिछड़ गए.

इस साल विश्व चैंपियनशिप में चौथी बार एकल गोल्ड मेडल जीतने वाले भगत को बीडब्ल्यूएफ के साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी के वर्ग में नामित किया गया था लेकिन यह पुरस्कार डब्ल्यूएच2 वर्ग में विश्व चैंपियन और मौजूदा पैरालंपिक चैंपियन डिकी काजिवारा को मिला जिन्होंने कुल 10 गोल्ड मेडल और चार ब्रॉन्ज पदक जीते.

यह भी पढ़ें :फुटबॉल विश्व कप के बाद बदल जाएगा कतर के स्टेडियमों का स्वरूप

काजिवारा और भगत के अलावा इस पुरस्कार के लिए चीह लीक होउ, लुकास माजुर, च्यु मान काई और चोई जुंगमैन नामित थे. सक्षम बैडमिंटन खिलाड़ियों के पुरस्कार में ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन को पुरुष एकल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया जबकि झेंग सी वेई और हुआंग या किओंग को सर्वश्रेष्ठ जोड़ी का पुरस्कार मिला.

बीडब्ल्यूएफ ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक रिपोर्ट में कहा कि एक्सेलसन ने एक नवंबर 2021 से 31 अक्टूबर 2022 की पात्रता अवधि के दौरान नौ खिताब जीते. उन्होंने इस दौरान दूसरी बार विश्व चैंपियनशिप खिताब भी जीता.

यह भी पढ़ें :दुनिया की दो अलग-अलग टीमों से खेलते हैं दो सगे भाई, मैच के पहले बड़े भाई ने दिया छोटे भाई को टिप्स

साल की सर्वश्रेष्ठ महिला एकल खिलाड़ी जापान की अकाने यामागुची को चुना गया जिन्होंने नौ महीने के भीतर लगातार दो विश्व खिताब जीतने की उपलब्धि हासिल की. उन्होंने ऑल इंग्लैंड और जापान ओपन का भी खिताब जीता. इस वर्ग में अन्य दावेदार आन से यंग और ताई जू यिंग थे.

साल में सबसे अधिक सुधार करने वाले खिलाड़ी का पुरस्कार फजर अलफियान और मोहम्मद रियान अर्दियांतो की जोड़ी को मिला जिन्होंने 2022 में आठ फाइनल में जगह बनाई और चार खिताब जीते. इंडोनेशिया की इस जोड़ी ने एचएस प्रणय तथा जियोंग ना यून और किम हे जियोंग की जोड़ी को पछाड़कर यह पुरस्कार अपने नाम किया.

जापान के 21 साल के कोडाई नेरोका को एडी चूंग साल के ‘मोस्ट प्रॉमिसिंग’ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला. नेरोका ने 2022 में चार फाइनल में जगह बनाई और वियतनाम ओपन का खिताब जीता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details