दिल्ली

delhi

शीतकालीन ओलंपिक के लिये भारतीय दल का मैनेजर कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Feb 2, 2022, 12:15 PM IST

अब्बास वानी छह सदस्यीय भारतीय दल का हिस्सा है जिसमें एकमात्र खिलाड़ी कश्मीर के स्कीअर आरिफ खान है. आरिफ स्लालोम और जाइंट स्लालोम वर्ग में भाग लेंगे.

Manager of Indian contingent for Winter Olympics COVID positive
Manager of Indian contingent for Winter Olympics COVID positive

बीजिंग: भारत के शीतकालीन ओलंपिक दल के मैनजर मोहम्मद अब्बास वानी को बीजिंग हवाई अड्डे पहुंचने पर कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया है.

अब्बास वानी छह सदस्यीय भारतीय दल का हिस्सा है जिसमें एकमात्र खिलाड़ी कश्मीर के स्कीअर आरिफ खान है. आरिफ स्लालोम और जाइंट स्लालोम वर्ग में भाग लेंगे.

भारत के दल प्रमुख हरजिंदर सिंह है और एल सी ठाकुर अल्पाइन कोच, पूरन चंद तकनीशियन और रूप चंद नेगी टीम अधिकारी है.

ये भी पढ़ें-ताइवान की टीम झुकी, चीन में ओलंपिक समारोह में शिरकत करेगी

भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने बताया कि वानी पॉजिटिव पाये गए हैं और दल प्रमुख हरजिंदर आयोजकों से दोबारा जांच के लिये बात कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, "भारतीय दल के मैनेजर अब्बास वानी बीजिंग हवाई अड्डे पर कोरोना पॉजिटिव पाये गए. दल प्रमुख हरजिंदर सिंह दोबारा जांच का प्रयास कर रहे हैं. खिलाड़ी और उनके कोच को दूसरे फ्लैट में भेज दिया गया है."

बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक चार से 20 फरवरी तक होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details