दिल्ली

delhi

जेस्विन एल्ड्रिन ने ‘गोल्डन फ्राई सीरीज मीट’ में जीता गोल्ड

By

Published : Sep 13, 2022, 12:30 PM IST

जेस्विन एल्ड्रिन के अलावा चेक गणराज्य के राडेक जुस्का 7.70 मीटर के साथ दूसरे जबकि नॉर्वे के हेनरिक फ्लैटनेस 7.66 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

Golden Fry Series Meet  Jeswin Aldrin  Long jumper Jeswin Aldrin  Long jumper Jeswin Aldrin wins gold  गोल्डन फ्राई सीरीज एथलेटिक्स मीट  जेस्विन एल्ड्रिन  लंबी कूद में भारत के शीर्ष खिलाड़ी एल्ड्रिन  जेस्विन एल्ड्रिन ने स्वर्ण जीता
Golden Fry Series Meet

नई दिल्ली: लंबी कूद में भारत के शीर्ष खिलाड़ी जेस्विन एल्ड्रिन (Jeswin Aldrin) ने 8.12 मीटर के प्रभावशाली प्रयास के साथ लिकटेंस्टीन में आयोजित तीसरी 'गोल्डन फ्राई सीरीज एथलेटिक्स मीट' (Golden Fry Series Meet) में स्वर्ण पदक जीता. एल्ड्रिन ने पहली बार भारत के बाहर आठ मीटर की बाधा पार की है. वह पिछले मुकाबलों में आठ मीटर की दूरी छूने में नाकाम रहे थे.

एल्ड्रिन ने ट्वीट किया, लिकटेंस्टीन में ‘गोल्डन फ्लाई सीरीज’ में 8.12 मीटर के प्रयास के साथ वास्तव में खुश हूं. यह लंबा सत्र रहा, जिसमें अभी एक और स्पर्धा है. रविवार को इसमें चेक गणराज्य के राडेक जुस्का 7.70 मीटर के साथ दूसरे जबकि नॉर्वे के हेनरिक फ्लैटनेस 7.66 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर थे. लंबी कूद में प्रतिस्पर्धा कर रहे त्रिकूद खिलाड़ी प्रवीण चित्रावल 7.58 मीटर के साथ चौथे स्थान पर रहे.

यह भी पढ़ें:अल्कारेज ने रूड को हराकर यूएस ओपन में पुरुष एकल खिताब किया अपने नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details