दिल्ली

delhi

फॉर्मूला वन रेस: हैमिल्टन ने सऊदी अरब ग्रैंड प्री जीता

By

Published : Dec 7, 2021, 9:46 AM IST

हैमिल्टन ने लगातार तीसरी रेस जीतकर अपने अंकों की संख्या वेरस्टैपेन के समान 369.5 पर पहुंचा दी है. ब्रिटेन का यह ड्राइवर अब आठवां खिताब जीतने और माइकल शूमाकर से आगे निकलने के करीब पहुंच गया है.

Lewis Hamilton wins wild Saudi GP to set up F1 title showdown
Lewis Hamilton wins wild Saudi GP to set up F1 title showdown

जेद्दा: मौजूदा चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने सऊदी अरब ग्रैंड प्री जीतकर अंतिम रेस से पहले मैक्स वर्सटाप्पन के साथ फॉर्मूला वन खिताब की दौड़ रोचक बना दी. इन दोनों प्रतिद्वंद्वी ड्राइवर के अब बराबर अंक हैं. अब दोनों प्रतिद्वंद्वी अबुधाबी में होने वाली आखिरी रेस में खिताबी दौड़ में एक दूसरे को पीछे छोड़ने का प्रयास करेंगे.

हैमिल्टन ने लगातार तीसरी रेस जीतकर अपने अंकों की संख्या वेरस्टैपेन के समान 369.5 पर पहुंचा दी है. ब्रिटेन का यह ड्राइवर अब आठवां खिताब जीतने और माइकल शूमाकर से आगे निकलने के करीब पहुंच गया है.

इससे पहले अबू धाबी ग्रांड प्री एफ-1 इतिहास के सबसे रोमांचक सीजन में से एक रहा, हैमिल्टन और वेरस्टैपेन 369.5 अंकों के साथ बराबर पर थे. कंस्ट्रक्टर्स स्टैंडिंग में, मर्सिडीज ने रेड बुल के 559.5 पर 587.5 अंक की बढ़त बना ली. फरारी 307.5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर थी.

लोसेल इंटरनेशनल सर्किट में मर्सिडीज ड्राइवर लूईस हैमिल्टन ने शानदार जीत हासिल करने के साथ-साथ अपने रेड बुल के विरोधी मैक्स वेर्स्टाप्पेन और अपने बीच के फासले को भी कम किया. इसी के साथ बाकी ड्राइवर्स के लिए बची हुई दो रेस और भी ज्यादा मुश्किल हो गई है.

ये भी पढ़ें- Formula 1: कतर ग्रैंड प्री में लूईस हैमिल्टन की शानदार जीत

वेर्स्टाप्पेन ने ग्रिड ड्रोप से रिकवर करते हुए सातवें स्थान से रेस को शुरू किया था, जिसके बाद उन्होंने कड़ी टक्कर देते हुए रेस को दूसरे स्थान पर खत्म किया. वहीं फर्नैनडो ओलोन्सो ने आखिरी पोडियम को हासिल किया.

रेस के शुरुआती दौर में हैमिल्टन ने पेस पर नियंत्रण पाते हुए जीत हासिल की. उनके लिए ये ब्राजील के बाद दूसरी जीत थी. एक तरफ हैमिल्टन का शानदार प्रदर्शन दिखा तो वहीं दूसरी ओर वेर्स्टाप्पेन क्वालिफाई करने के लिए पीले फ्लैग को ध्यान में न रखते हुए सीधे दूसरे स्थान से सांतवे स्थान पर चले गए.

डच ड्राइवर के हाथ भी सिर्फ निराशा ही लगी. हैमिल्टन का लगातार पीछा करते हुए शुरुआत में चौथे स्थान पर होने के बाद एकदम दूसरे स्थान पर आए ताकि हैमिल्टन की लीड को नुकसान पहुंचा सकें. जिसके साथ ही वो इस रेस में 8 प्वाइंट्स ले चुके हैं और वेर्स्टाप्पेन को सबसे तेज लैप खत्म करने के लिए बोनस प्वाइंटस मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details