दिल्ली

delhi

बीजिंग ओलंपिक में सरकारी दल नहीं भेजेगा जापान

By

Published : Dec 24, 2021, 3:00 PM IST

बीजिंग में आयोजित होने वाले शीतकालीन ओलंपिक में इस बार जापान अपने मंत्रियों का दल नहीं भेजेगा.

Beijing Olympics  बीजिंग ओलंपिक  जापान  Japan  Sports news  खेल समाचार  ओलंपिक न्यूज  Olympics News  सरकारी दल  government party
Beijing Olympics

टोक्यो:जापान ने शुक्रवार को घोषणा की, कि वह बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक में अपने मंत्रियों का दल नहीं भेजेगा, लेकिन तीन ओलंपिक अधिकारी इसमें भाग लेंगे. चीन के मानवाधिकार उल्लंघन के रिकॉर्ड को देखते हुए अमेरिका की अगुवाई में खेलों के बहिष्कार की मांग को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है.

जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव हिरोकाजू मत्सुनो ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, हमारा सरकारी प्रतिनिधिमंडल भेजने का कोई इरादा नहीं है.

यह भी पढ़ें:अगर संभव हो तो मैं हमेशा KKR के लिए खेलना चाहूंगा: शुभमन गिल

उन्होंने कहा, टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष सेइको हाशिमोतो, जापानी ओलंपिक समिति के अध्यक्ष यासुहिरो यामाशिता और जापानी पैरालम्पिक समिति के अध्यक्ष काजुयुकी मोरी इसमें भाग लेंगे. उन्होंने कहा, ये तीन अधिकारी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और पैरालम्पिक समिति के न्यौते पर जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details